25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द सुलझेगी मंगलाहाट दुकानदारों की समस्या

जल्द सुलझेगी मंगलाहाट दुकानदारों की समस्या- मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को मंगलाहाट के फुटपाथी दुकानदारों से वार्ता करने का दिया निर्देशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची के मंगलाहाट फुटपाथी दुकानदारों की दुकान लगाने की समस्या का हल जल्द निकल सकता है. सोमवार को रांची लौटने के दौरान एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल को निर्देश […]

जल्द सुलझेगी मंगलाहाट दुकानदारों की समस्या- मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को मंगलाहाट के फुटपाथी दुकानदारों से वार्ता करने का दिया निर्देशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची के मंगलाहाट फुटपाथी दुकानदारों की दुकान लगाने की समस्या का हल जल्द निकल सकता है. सोमवार को रांची लौटने के दौरान एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल को निर्देश दिया कि मंगलाहाट दुकानदारों के प्रतिनिधियों को बुला कर जल्द वार्ता करें. ज्ञात हो कि रविवार को मंगलाहाट फुटपाथी दुकानदारों ने मुख्यमंत्री से भेंट की थी. उन्होंने दुकान लगाने की अनुमति देने की मांग की थी. उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जल्द ही फुटपाथी दुकानदारों को बुला कर वार्ता की जायेगी.पांच माह से नहीं लग रही दुकानेंजिला प्रशासन के निर्देश पर साकची बाजार में पांच माह से मंगलाहाट फुटपाथी दुकानें नहीं लग रही हैं. उपायुक्त ने पूर्व में ही स्पष्ट कर दिया है कि सड़क पर दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. मंगलाहाट दुकानदारों की समस्या के समाधान के लिए जिला भू अर्जन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में कमेटी की गठन किया गया है, लेकिन एनएच चौड़ीकरण के मुआवजा भुगतान, पंचायत चुनाव अौर त्योहार की व्यस्तता के कारण कमेटी रिपोर्ट नहीं सौंप सकी थी. मंगलाहाट दुकान लगाने में मुख्य पेंच स्थल को लेकर आ रहा है. साकची बाजार की सड़कों से हटा कर दुकानदारों को किस स्थान पर बसाया जाये इस पर निर्णय नहीं हो सका है. उपायुक्त ने दुकानदारों के प्रतिनिधियों को संभावित स्थल की सूची मांगी थी, जिस पर दुकानदारों द्वारा तीन-चार स्थल का सुझाव भी दिया गया था. स्थल पर अंतिम निर्णय होने पर मंगलाहाट दुकानदारों की समस्या का समाधान होने की संभावना है. ————–आज जुलूस निकालेंगे मंगलाहाट दुकानदार जमशेदपुर : शिक्षित बेरोजगार मंगलाहाट दुकानदार संघ मंगलवार को डीसी डॉ अमिताभ कौशल को गुलदस्ता सौंपेंगे. इससे पूर्व संघ के अध्यक्ष शाही आदिल, महामंत्री विनोद कुमार के नेतृत्व में साकची बाटा चौक से जुलूस निकाल डीसी कार्यालय जायेंगे. संघ के अध्यक्ष शाही आदिल ने कहा कि साकची बाजार में मंगलाहाट लगाने का आदेश सीएम की ओर से दिये जाने के बाद दुकानदारों में उत्साह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें