जमशेदपुर: रिक्वीजिशन मीटिंग होने से नाराज टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा है कि जिन लोगों ने बैठक की है, वे ही क्वार्टर के मसले पर एमडी से बात करेंगे. इसको लेकर वे कुछ नहीं करने वाले हैं. उन्होंने यह बात पहले ही स्पष्ट कर दी थी. हम लोगों ने क्वार्टर के मुद्दे पर बात कर ली है.
जवाब मांगेंगे
श्री सिंह ने कहा कि रिक्वीजिशन मीटिंग में यूनियन के तीन पदाधिकारी शामिल हुए थे. अब उन्हें जवाब देना होगा कि वे किस हैसियत से मीटिंग में मौजूद थे. वे कमेटी मेंबरों के साथ नीचे बैठे थे.
वे लोग पदाधिकारी के रूप में नहीं थे क्या? यूनियन और कंपनी ने उन्हें कंपनी के काम के लिए रिलीज किया है, न कि इस तरह की मीटिंग करने के लिए, जिसे यूनियन ने नहीं बुलाया था.