25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पीते प्रत्याशी समेत 27 गिरफ्तार (ऋषि)

शराब पीते प्रत्याशी समेत 27 गिरफ्तार (ऋषि)फ्लैग ::: उत्पाद विभाग की टीम ने हाइवे के दो ढाबों समेत कई स्थानों पर की छापामारी, जुगसलाई से विनोद खटिक भी गिरफ्तारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरउत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को बागबेड़ा, जुगसलाई, मानगो, हाइवे में कई स्थानों पर छापामारी कर शराब पीते व बेचते हुए 27 लोगों को […]

शराब पीते प्रत्याशी समेत 27 गिरफ्तार (ऋषि)फ्लैग ::: उत्पाद विभाग की टीम ने हाइवे के दो ढाबों समेत कई स्थानों पर की छापामारी, जुगसलाई से विनोद खटिक भी गिरफ्तारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरउत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को बागबेड़ा, जुगसलाई, मानगो, हाइवे में कई स्थानों पर छापामारी कर शराब पीते व बेचते हुए 27 लोगों को गिरफ्तार किया है. हाइवे में भिलाई पहाड़ी स्थित पप्पू ढाबा अौर शुभम ढाबा से 12 लोगों को शराब पीते हुए गिरफ्तार किया गया. जिनमें से पप्पू ढाबे से गिरफ्तार चार लोगों में से एक को पंचायत चुनाव (मुखिया या पंचायत समिति सदस्य) का प्रत्याशी बताया जा रहा है. उत्पाद निरीक्षक क्षीतिज विजय मिंज, अवर निरीक्षक त्रिपुरारी कुमार, राणा मोती सिंह, मुक्ति प्रकाश, उमेश झा के नेतृत्व की गयी छापामारी में बागबेड़ा से 8, जुगसलाई से शराब विक्रेता विनोद खटिक समेत 4, मानगो से 2, हाइवे से 12 समेत 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ————-विशेष सचिव ने की समीक्षा उत्पाद विभाग के विशेष सचिव ने शुक्रवार को साप्ताहिक वीडियो कांफ्रेंसिंग कर उत्पाद विभाग के राजस्व वसूली की समीक्षा की अौर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. वीसी में सहायक उत्पाद आयुक्त अरविंद कुजूर, उत्पाद निरीक्षक क्षीतिज विजय मिंज आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें