17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल अभियंता की सड़क हादसे में मौत

रेल अभियंता की सड़क हादसे में मौतभोया गेट का निरीक्षण कर लौट रहे थेआरगुंडी के पास हुई घटनातेज गति के कारण वाहन उलटाशव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेजा इलाहाबाद निवासी थे अनुराग कुमार मिश्रा तसवीरें सीकेपी 17-6, सीकेपी 17-7 में मृतक अनुराग कुमार मिश्रा, सीकेपी 17-8 व सीकेपी 17-9 क्षतिग्रस्त वाहन, सीकेपी 17-10 में […]

रेल अभियंता की सड़क हादसे में मौतभोया गेट का निरीक्षण कर लौट रहे थेआरगुंडी के पास हुई घटनातेज गति के कारण वाहन उलटाशव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेजा इलाहाबाद निवासी थे अनुराग कुमार मिश्रा तसवीरें सीकेपी 17-6, सीकेपी 17-7 में मृतक अनुराग कुमार मिश्रा, सीकेपी 17-8 व सीकेपी 17-9 क्षतिग्रस्त वाहन, सीकेपी 17-10 में रेल अस्पताल में रेल प्रबंधक समेत सभी वरीय अधिकारी ,सीकेपी17-11 में मंडल मुख्यालय में मातमी माहौल, सन्नाटा प्रतिनिधि, चक्रधरपुरचाईबासा भोया गेट में नन इंटर लॉकिंग कार्य का निरीक्षण कर लौट रहे चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (निर्माण) अनुराग कुमार मिश्रा (35) की बुधवार रात सड़क हादसे में मौत हो गयी. सूचना पाकर उनके पिता कामलेश्वर नाथ मिश्रा चक्रधरपुर रेल अस्पताल पहुंचे. वे अस्पताल में ही बेहोश हो गये थे. इलाज के बाद उनकी तबीयत में सुधार हुई. सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद, अपर मंडल रेल प्रबंधक नवीन तलवार, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त रफीक अहमद अंसारी व अन्य रेलवे अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद रेल मंडल मुख्यालय में मातम पसरा रहा. अंतिम दर्शन के लिए रेल अधिकारी व कर्मचारियों का तांता लगा रहा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. श्री मिश्रा का पैतृक निवास इलाहाबाद है. निरीक्षण कर लौट रहे थेमिली जानकारी के मुताबिक वे उपमुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (निर्माण) रांची के विकास पटेल, रेलवे ठेकेदार (टाटा) जयकांत पांडेय, एएसटी बलेंदु शेखर के साथ भोया गेट से लौट रहे थे. गाड़ी वे खुद चला रहे थे. चाईबासा-चक्रधरपुर के बीच आरगुंडी (सराइड गांव) मोड़ पर उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और उछल कर पलट गया. वाहन सराइड गांव के गाऊ हेंब्रम के घर के समीप जा गिरा था. इससे सोये हुए ग्रामीण जाग गये. उन लोगों ने रेल अधिकारियों को घेर लिया. इससे बचने के लिए अधिकारियों ने ग्रामीणों को रुपये दिये और मदद की गुहार लगायी. इस पर ग्रामीणों ने वाहन में दबे श्री मिश्रा को बाहर निकाला. उनके सिर के दायें हिस्से में गंभीर चोटें आयी थी. चक्रधरपुर लाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. गार्डनरीच से पहुंचे अधिकारीदक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (परियोजना)अजय कुमार सूचना पाकर चक्रधरपुर पहुंचे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel