देश की 59 शाखाओं से पहुंचेंगे 200 डेलिगेट्स फ्लैग ::: सर्वभारतीय शारदा संघ का चार दिवसीय सर्वभारतीय सम्मेलन आज से शुरूसंवाददाता, जमशेदपुर शारदा संघ जमशेदपुर शाखा के आतिथ्य में शारदा संघ सर्वभारतीय सम्मेलन का आयोजन 17 दिसंबर से किया जायेगा. जिसमें पूरे भारत की 59 शाखाओं से करीब दो सौ डेलिगेट्स शामिल होंगे. 17 दिसंबर को भारत सेवाश्रम संघ सोनारी में एक्जीक्यूटिव मीटिंग, एजीएम होगी, वहीं शाम पांच बजे से माइकल जॉन प्रेक्षागृह में धर्म सम्मेलन आयोजित होगा. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्वामी विवेकानंद के पैतृक वास भवन कमेटी के सचिव स्वामी पूर्णाथमानंद महाराज व विशिष्ट अतिथि-जमशेदपुर रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी अमृतरूपानंद महाराज, अॉल इंडिया शारदा संघ की सचिव सोमा सिन्हा, सचिव मंजू चक्रवर्ती, शाखा अध्यक्ष सुलता मजुमदार , शाखा सचिव जयश्री सरकार उपस्थित रहेंगी. वहीं, 18 दिसंबर को शाम पांच बजे से माइकल जॉन में मां शारदा के जीवनी पर चर्चा सत्र आयोजित होगा. जिसमें मुख्य वक्ता दक्षिणेश्वर शारदा मठ के सचिव अमल प्राणा माताजी एवं सोमा सिन्हा शामिल होंगी. इसके बाद गीति आलेख मातृरूपेश संस्थिता की प्रस्तुति दी जायेगी. 19 दिसंबर को वर्तमान समय में मां शारदा की जीवनी एवं आदर्शों की प्रासंगिकता पर डॉ रंजीत चौधरी एवं भारत सेवाश्रम के स्वामी शुभ्रानंद महाराज विचार रखेंगे. 20 दिसंबर को सभी प्रतिनिधियों को घाटशिला स्थित रामकृष्ण मठ का भ्रमण कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
देश की 59 शाखाओं से पहुंचेंगे 200 डेलिगेट्स
देश की 59 शाखाओं से पहुंचेंगे 200 डेलिगेट्स फ्लैग ::: सर्वभारतीय शारदा संघ का चार दिवसीय सर्वभारतीय सम्मेलन आज से शुरूसंवाददाता, जमशेदपुर शारदा संघ जमशेदपुर शाखा के आतिथ्य में शारदा संघ सर्वभारतीय सम्मेलन का आयोजन 17 दिसंबर से किया जायेगा. जिसमें पूरे भारत की 59 शाखाओं से करीब दो सौ डेलिगेट्स शामिल होंगे. 17 दिसंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement