पापाें से मुक्ति दिलाने आये थे यीशुफ्लैग::: बिरसानगर में हाउस अॉफ प्रेयर की क्रिसमस गैदरिंग ‘आंनद सुसमाचार उत्सव’ दुबेजी का हाेगा फाेटाेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबिरसानगर जाेन नंबर 10 में हाउस अॉफ प्रेयर के बैनर तले मंगलवार काे ‘आनंद का सुमाचार’ नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया. आजाद पथ में आयोजित क्रिसमस गैदरिंग में मुख्य वक्ता चर्च अॉफ गॉड के पास्टर जीतू लीमा थे. पास्टर जीतू ने लाेगाें काे यीशु मसीह के जन्म के उद्देश्याें काे बताया. उन्होंने कहा कि मनुष्य जाति पाप के कारण परमेश्वर से दूर हाे चली थी. पाप आैर उसके परिणाम से छुटकारा दिलाने के लिए यीशु मसीह का जन्म हुआ. प्रभु यीशु लाेगाें के बीच फैली नफरत, हिंसा आैर द्वेष काे मिटाने के लिए ही इस जगत में आये थे. इससे पूर्व बाराक द गॉस्पल बैंड ने गीताें की प्रस्तुति दी. स्थानीय मसीही बच्चाें ने भी गीत एवं नाटक प्रस्तुत किये. आनंद का सुसमाचार में पास्टर चाेन्हास टाेप्पाे, पास्टर डॉ वीएस महापात्रा, पास्टर नाेएल कर्मकार, पास्टर अलफ्रेड दास, मार्गेट सायरे, पास्टर नाथनइल मुर्मू, शांति सुधा, जय सिंह तिर्की, धीरेन दास व साधन चक्रवर्ती ने क्रिसमस की बधाई दी. पूर्व सांसद सुमन महताे, राैनक दास, पास्टर नाेएल कंडुलना, अरविंद प्रजापति, अभिषेक वर्मा, मुकेश, छाेटू, हेलेन, राेमियाे आदि माैजूद थे. बस्तीवासी सम्मानित कुछ बस्तीवासियों काे उत्कृष्ट कार्याें के लिए सम्मानित किया गया, जिनमें नंदलाल महताे, पूर्व एसपी ज्याेति उदय टेटे, राेशन खालखाे, सुशांत पंडा व चाैरसिया ने नाम प्रमुख हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
पापों से मुक्ति दिलाने आये थे यीशु
पापाें से मुक्ति दिलाने आये थे यीशुफ्लैग::: बिरसानगर में हाउस अॉफ प्रेयर की क्रिसमस गैदरिंग ‘आंनद सुसमाचार उत्सव’ दुबेजी का हाेगा फाेटाेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबिरसानगर जाेन नंबर 10 में हाउस अॉफ प्रेयर के बैनर तले मंगलवार काे ‘आनंद का सुमाचार’ नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया. आजाद पथ में आयोजित क्रिसमस गैदरिंग में मुख्य वक्ता चर्च […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement