जमशेदपुर : लोयोला की यूकेजी की छात्रा का अपहरण मामले में बिहार के समस्तीपुर से गिरफ्तार औरंगजेब उर्फ हुमायूं को बिष्टुपुर पुलिस सोमवार को उसे ट्रांजिट रिमांड पर शहर लेकर पहुंची. औरंगजेब को न्यायिक दंडाधिकारी विशाल गौरव की अदालत में पेश किया गया. यहां से उसे जेल भेज दिया है.
औरंगजेब के पास से पुलिस ने घटना के दौरान ज्योति से बातचीत करने वाला मोबाइल फोन जब्त किया है. पुलिस को उसने बताया कि रुपये कमाने की लालच में ज्योति के साथ मिलकर लोयोला स्कूल की छात्रा के अपहरण की योजना बनायी थी. ज्योति छात्रा का अपहरण कर सोनारी ले गयी. इसके बाद ज्योति उससे (औरंगजेब) से संपर्क में रही. उसके निर्देश के मुताबिक ज्योति ने परिजनों से फोन कर मैसेज भेजकर चार लाख रुपये रंगदारी मांगी.
परिजनों को विश्वास जताने के लिए ज्योति ने अपहृत छात्रा से बात भी करायी. उसने बताया कि ज्योति के पकड़े जाने के बाद उसने शहर छोड़ दिया था. घटना के बाद ज्योति और औरंगजेब के बीच जिस मोबाइल नंबर से बातचीत हुई थी. उसी नंबर के आधार पर पुलिस औरंगजेब तक पहुंची.