एक राउंड में एक पंचायत की गिनती होगी पूरी (दुबेजी 3, 4)- एडीसी सुनील कुमार ने जमशेदपुर प्रखंड के 98 जिप उम्मीदवारों के साथ की बैठक- मतगणना के संबंध में दी जानकारी, तय शिड्यूल पर स्थल पर पहुंचने को कहा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर के जिला परिषद निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार ने सोमवार को जिला मुख्यालय सभागार में जिला परिषद के 98 उम्मीदवारों के साथ बैठक की. सभी प्रत्याशियों को जिला प्रशासन की ओर से तय मतगणना शिड्यूल की जानकारी दी. बताया कि तय शिड्यूल के अनुसार पंचायत समेत अन्य पदों की गिनती होगी. उस दिन उस कक्ष में उस पंचायत के विभिन्न पदों के उम्मीदवार अौर काउंटिग एजेंट पहुंचे. बताया गया कि जमशेदपुर प्रखंड की गिनती परसुडीह स्थित कृषि बाजार समिति में 19 से 22 दिसंबर तक होगी. चार कक्ष में 19 दिसंबर को 3, 20 दिसंबर को 4, 21 दिसंबर को 4 अौर 22 दिसंबर को 3 राउंड गिनती होगी. मतगणना सुबह 8 से रात 8 बजे तक होगी. एक राउंड में एक पंचायत की गिनती पूरी कर दी जायेगी. सभी प्रत्याशियों को काउंटिंग एजेंट के लिए 16 दिसंबर तक प्रपत्र 12 में आवेदन अौर दो फोटो तथा एक पहचान पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया, ताकि एजेंटों को पहचान पत्र निर्गत किया जा सके. प्रत्याशियों को निर्देश दिया गया कि एजेंट उसी निर्वाचन क्षेत्र का वोटर होना चाहिये जिस प्रत्याशी का वह काउटिंग एजेंट बना है. कई प्रत्याशियों ने हर टेबुल के स्थान पर दो या चार टेबुल पर एक -एक एजेंट देने का सुझाव दिया है, ताकि हॉल के अंदर ज्यादा भीड़ नहीं लगे. एडीसी ने सुझाव पर विचार करने का भरोसा दिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
एक राउंड में एक पंचायत की गिनती होगी पूरी (दुबेजी 3, 4)
एक राउंड में एक पंचायत की गिनती होगी पूरी (दुबेजी 3, 4)- एडीसी सुनील कुमार ने जमशेदपुर प्रखंड के 98 जिप उम्मीदवारों के साथ की बैठक- मतगणना के संबंध में दी जानकारी, तय शिड्यूल पर स्थल पर पहुंचने को कहा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर के जिला परिषद निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार ने सोमवार को जिला मुख्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement