जमशेदपुर: टाटा कमिंस के प्रशिक्षुओं व कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों ने रांची में श्रम मंत्री चंद्रशेखर दुबे से मुलाकात की. इस दौरान श्रम मंत्री ने प्रबंधन के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि दो माह बाद प्रशिक्षुओं को स्थायी करने या जेल जाने के लिए तैयार रहें.
बैठक में टाटा कमिंस के अधिकारियों ने मंदी व वर्तमान परिस्थितियों का हवाला देते हुए कहा कि जमशेदपुर प्लांट में स्थायीकरण संभव नहीं है. ऐसे में तो कारखाना बंद करना पड़ेगा. इस पर श्रम मंत्री ने कहा कि कारखाना बंद करने व जेल जाने के लिए तैयार रहें. इसके बाद उन्होंने मुख्य कारखाना निरीक्षक अवधेश सिंह और उप मुख्य कारखाना निरीक्षक एके मिश्र से बात कर इसके लिए रास्ता निकालने का निर्देश दिया.
कारखाना निरीक्षक ने प्रबंधन के पदाधिकारियों से कहा कि श्रम मंत्री ने कहा है तो अपने स्तर से इसमें दो माह बाद का प्रोपोजल बनाइये और प्रशिक्षुओं को स्थायी करने के लिए तैयार रहें. इस पर कंपनी अधिकारियों ने कहा कि अभी जमशेदपुर प्लांट में स्थायीकरण संभव नहीं है. इस मामले में वे उच्च पदाधिकारियों से बात करेंगे. प्रशिक्षुओं द्वारा लिखित आश्वासन मांगे जाने पर श्रम मंत्री ने कहा कि आप लोग काम करते रहें स्थायीकरण कराना उनकी जवाबदेही है.