एनआरएलएम में सभी प्रखंड पीछे, लगी फटकार- डीडीसी विनोद कुमार ने एलइओ के साथ की समीक्षा बैठक – 30 दिसंबर तक कार्य में प्रगति लाने का निर्देश वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउप विकास आयुक्त विनोद कुमार ने सोमवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की समीक्षा की. इस दौरान जिले के सभी प्रखंड महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) को क्रेडिट लिंकेज करने (लोन देने) में लक्ष्य से पीछे पाये गये. डीडीसी ने सभी महिला प्रसार पदाधिकारियों (एलइअो) को फटकार लगायी अौर 30 दिसंबर तक प्रदर्शन सुधारने व लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं प्रतिदिन किस महिला एसएचजी से संपर्क किया गया, किस एसएचजी का क्रेडिट लिंकेज का आवेदन बैंक भेजा गया, उस एसएचजी की अध्यक्ष या सचिव का मोबाइल नंबर क्या है और कब बैंक गये इसकी दैनिक प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. वहीं 30 दिसंबर की प्रगति की समीक्षा जनवरी के प्रथम सप्ताह में बैठक कर की जायेगी. एनआरएलएम के तहत महिला एसएचजी को व्यवसाय के लिए लोन दिया जाता है. वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिले को 1007 महिला एसएचजी को 5 करोड़ 4 लाख रुपये लोन देने का लक्ष्य है. बैठक में एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, एनआरएलएम के परियोजना पदाधिकारी विपिन सिन्हा, तकनीकी सहायक परवीना सोरेन मौजूद थीं. प्रखंडवार लक्ष्य अौर वर्तमान स्थितिप्रखंड- महिला एसएचजी का लक्ष्य- वित्तीय लक्ष्य- महिला लोन देने की वर्तमान स्थिति- वित्तीय स्थितिजमशेदपुर- 210- 1.05 करोड़- 16- 8.50 लाखबोड़ाम- 150- 78 लाख- 16- 8 लाखबहरागोड़ा- 194- 97 लाख- 20- 30 लाखचाकुलिया- 183- 93 लाख- 11-12.30 लाखगुड़ाबांधा- 35- 20 लाख- 0-0मुसाबनी- 139- 61 लाख- 14- 14 लाखडुमरिया- 96- 50 लाख- 15- 7.50 लाख
लेटेस्ट वीडियो
एनआरएलएम में सभी प्रखंड पीछे, लगी फटकार
एनआरएलएम में सभी प्रखंड पीछे, लगी फटकार- डीडीसी विनोद कुमार ने एलइओ के साथ की समीक्षा बैठक – 30 दिसंबर तक कार्य में प्रगति लाने का निर्देश वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउप विकास आयुक्त विनोद कुमार ने सोमवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की समीक्षा की. इस दौरान जिले के सभी प्रखंड महिला स्वयं सहायता समूह […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
