बड़शोल : दहेज के लिए बहू की हत्या, तीन गिरफ्तार- गिरफ्तार लोगों में पति, ससुर व सास, ननद मिटी मंडल फरार- शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेजा- मंगला के भाई(आदित्यपुर निवासी) ने हत्या करने की शिकायत दर्ज करायी……………………14 सीकेयू 1 मंगला मंडल के शव के पास रोते परिजन, 14 सीकेयू 2 पति आशीष मंडल, 14 सीकेयू 3 ससुर उद्धव मंडल और 14 सीकेयू 4 सास छवि मंडलप्रतिनिधि, बहरागोड़ाबड़शोल थाना अंतर्गत बेनाशोली गांव निवासी आशीष मंडल की पत्नी मंगला मंडल (27) की मौत को लेकर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में पति, सास छवि मंडल व ससुर उद्धव मंडल शामिल हैं. वहीं ननद मिटी मंडल फरार है. इन सभी पर दहेज के लिए मंगला की गला दबा कर हत्या करने का आरोप है. आदित्यपुर निवासी मंगला के भाई मनोज मंडल ने थाना में लिखित शिकायत की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया गया है. घटना 13 दिसंबर शाम की है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. एक साल पूर्व हुई थी शादीमंगला की शादी एक साल पूर्व आशीष मंडल से हुई थी. मनोज के मुताबिक उनकी बहन को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता था. इसी कारण गला दबा कर उसकी हत्या की गयी है. उनकी बहन की मौत की खबर शाम में उसके पति ने दी. उन्होंने बताया कि मंगला बेहोश हो गयी है. उसे बहरागोड़ा अस्पताल लाया गया है. सूचना पाकर परिजन बेनाशोली गांव पहुंचे. तब मृतका का शव चारपाई पर पड़ा था. ………………………………………….मामला संदिग्ध है. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पोस्टर्माटम के बाद मामले का खुलासा होगा. करम पाल भगत, थाना प्रभारी बड़शोल………………………………………..मैंने पत्नी की हत्या नहीं की है. 13 दिसंबर की शाम राशन कार्ड फॉर्म को लेकर मंगला से बकझक हुई थी. बाद में जब घर आया, तो देखा कि वह फंदे के सहारे लटकी हुई है. आशीष मंडल, पति……………………………………………………………….. मैं हाट में मुर्गा लेकर गया था. इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. पत्नी शादी में ओडि़शा गयी थी. वह रविवार की शाम घर आयी है. बेटी मिटी मंडल की शादी आदित्यपुर में हुई है. वह दो-तीन दिन पूर्व यहां आयी थी. उद्धव मंडल, ससुर
Advertisement
बड़शोल : दहेज के लिए बहू की हत्या, तीन गिरफ्तार
बड़शोल : दहेज के लिए बहू की हत्या, तीन गिरफ्तार- गिरफ्तार लोगों में पति, ससुर व सास, ननद मिटी मंडल फरार- शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेजा- मंगला के भाई(आदित्यपुर निवासी) ने हत्या करने की शिकायत दर्ज करायी……………………14 सीकेयू 1 मंगला मंडल के शव के पास रोते परिजन, 14 सीकेयू 2 पति आशीष मंडल, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement