19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहो नहीं, करके दिखाओ… (फोटो : ऋषि.)

कहो नहीं, करके दिखाओ… (फोटो : ऋषि.)फ्लैग:::: एक्सएलआरआइ के ‘टेड एक्स’ में देश की 8 हस्तियों ने साझा किये अनुभव, कहालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरएक्सएलआरआइ में छात्र-छात्राओं की ओर से रविवार को ‘टेड एक्स’ का आयोजन किया गया. इसमें देश की आठ ऐसे हस्तियों ने शिरकत की, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में एक मुकाम हासिल करने के […]

कहो नहीं, करके दिखाओ… (फोटो : ऋषि.)फ्लैग:::: एक्सएलआरआइ के ‘टेड एक्स’ में देश की 8 हस्तियों ने साझा किये अनुभव, कहालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरएक्सएलआरआइ में छात्र-छात्राओं की ओर से रविवार को ‘टेड एक्स’ का आयोजन किया गया. इसमें देश की आठ ऐसे हस्तियों ने शिरकत की, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में एक मुकाम हासिल करने के साथ ही प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किये हैं. ‘टेड एक्स’ का उद्देश्य संस्थान के छात्र-छात्राओं में नयी ऊंचाइयों को छूने वाले विचारों से अवगत करा कर उनका मार्गदर्शन करना था. कार्यक्रम दो सत्र में संपन्न हुआ, जिसमें लीडरशिप मैटर्स इंक. के प्रबंध निदेशक आनंद पिल्लई, देश के 100 प्रभावशाली (एलजीबीटी) लोगों में से एक हरीश अय्यर, कॉमेडियन कुणाल राव, बनियान नेशन के संस्थपक सीइओ मनी वाजीपियाजुला, नोवलिस्ट व फाइनेंशियल जर्नलिस्ट मेघना पंत, नॉलस्केप के संस्थापक सीइओ राजीव जयरामन, बांसुरी वादक व वोकलिस्ट रसिका शेखर व देश की प्रथम सिविलियन बेस जंपर व सागर की 30 मीटर गहराई में तिरंगा फहराने वाली अर्चना सरदाना ने अपने अनुभव साझा किये.——————–आनंद पिल्लई ने दिया ‘केकेडीएस’ का मंत्र लीडरशिप मैटर्स इंक. के प्रबंध निदेशक आनंद पिल्लई पूर्व में टाटा स्टील में रहे. वह रिलायंस इंडस्ट्रीज में चीफ लर्निंग ऑफिसर के पद पर भी चुके हैं. उन्होंने बताया कि टाटा स्टील की नौकरी से उन्होंने इस्तीफा दिया, तो उसे मंजूर करने से पहले एचआर ने आकर कहा कि रतन टाटा ने उन्हें मिलने को कहा है. तब उन्हें पता चला कि कंपनियां किसी क्षमतावान व्यक्ति को कैसे ढूंढ़ती व संभालकर रखती हैं. अच्छे नेतृत्व के गुर बताते हुए उन्होंने कहा कि इस पर अमल करने की जरूरत है. सिर्फ कहने से नहीं होगा, ‘केकेडीएस’ यानी करके दिखाओ…घरेलू हिंसा के खिलाफ चुप्पी तोड़नी होगी : मेघना पंतमेघना पंत ने बताया कि उन्होंने एक टीवी एंकर के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की. वह वन एंड के हाफ वाइफ और हैप्पी बर्थडे की लेखिका भी हैं. देश में होने वाली महिला उत्पीड़न व घरेलू हिंसा की घटनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए चुप्पी तोड़नी होगी. संकोच किये बगैर माता-पिता, भाई-बहन या दोस्त में से कम से कम किसी एक को ही अपनी परेशानी बतायें. देश में कानून और ऐसी कई संस्थाएं हैं, जो आपकी सहायता कर सकती हैं.अपने तरीके से लक्ष्य तक पहुंचें : कुणाल कुणाल राव देश-विदेश में 300 से अधिक शो कर चुके हैं. वी चैनल पर कॉमेडियन के रूप में नजर आने वाले कुणाल इस्ट इंडिया कॉमेडी ग्रुप का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति एक दूसरे से अलग होता है, जिनका काम करने का तरीका भी अलग-अलग होता है. उन्होंने भी अपने तरीके से कॉमेडी को चुना. पहले इसे पार्ट टाइम काम के रूप में लिया. लेकिन, जब लगा कि कॉमेडी शो वगैरह से उनका लक्ष्य पूरा हो जाता है, तो अपना पूरा समय इसमें देने लगे.स्किल बेस्ड काम करें, तो जीवन में सुकून : रसिकावोकलिस्ट व बॉलीवलुड में हुल्ला रे… समेत अन्य गीतों को स्वर देने वाली रसिका शेखर ने बताया कि वह केमिकल इंजीनियर हैं. फील्ड विजिट के दौरान उन्हें लगा कि वह अपना काम ठीक से पूरा नहीं कर पायेंगी. इसके बाद अपनी हुनर व रुचि के अनुसार संगीत के क्षेत्र में कदम रखा. उन्होंने कहा कि हुनर आधारित (स्किल बेस्ड) कार्य करने से जीवन में सफलता से साथ सुकून भी मिलता है. उनकी हुनर ने उन्हें मुकाम देने के साथ ही जीवन को आसान बना दिया.कचरा प्रबंधन को गति देने के लिए स्वदेश लौटे : मनीबनियान नेशन के संस्थपक सीइओ मनी वाजीपियाजुला ने बताया कि वह कोलंबिया स्थित एक बिजनेस स्कूल से हैं. सिलिकन वैली में नौकरी करते थे. लेकिन, देश में कचरा प्रबंधन को गति देने के लिए यहां लौट आये. यहां बनियान नेशन संगठन की स्थापना की. इसके माध्यम से कचरा प्रबंधन पर कार्य कर रहे हैं. इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं व अवसर हैं.पीड़ितों का दर्द समझें : हरीशबाल यौन शोषण के खिलाफ जागरुकता के क्षेत्र में कार्यरत व सामाजिक सांस्कृतिक कार्यकर्ता हरीश अय्यर ने कहा कि पीड़ितों का दर्द समझने की जरूरत है. पार्क स्ट्रीट रेप कांड की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बलात्कार जैसी घटनाओं के पीड़ितों को आज भी न्याय के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें