टाटा स्टेशन : संदिग्ध हालत में दो नाबालिग लड़की पकड़ायीं-भद्रक (ओड़िशा) निवासी हैं दोनों , मारपीट के कारण घर से भागी थीं, आरपीएफ की टीम ने पकड़ा जमशेदपुर. टाटा स्टेशन पर शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे संदिग्ध हालत में दो नाबालिक श्वेता लंका (काल्पनिक नाम) 17 वर्षीय अौर सुधा मल्लिक (काल्पनिक नाम) 16 वर्षीय को टाटा आरपीएफ की टीम उस वक्त पकड़ा, जब ये दोनों प्लेटफॉर्म एक पर स्थित पार्सल कार्यालय के पीछे छिप रही थीं. दोनों के पास जनरल टिकट बरामद हुआ है. पूछने पर दोनों नाबालिगों ने बताया कि मारपीट के डर से वे घर से भाग आयी हैं. दोनों का घर भद्रक ओड़िशा में है अौर दोनों स्कूल में पढ़ती हैं. आरपीएफ की टीम ने दोनों की काउंसिलिंग करके महिला आरपीएफ टीम को सुपुर्द कर दिया है. परिजनों को सूचित कर रविवार को टाटानगर बुलाया गया है. … अौर टाटा स्टेशन काउंटर से एक भी टिकट नहीं कटाजमशेदपुर. बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के सभी टिकट रविवार दोपहर दो बजे ही अॉनलाइन बुक हो गये. सारे टिकट बुक हो जाने के कारण स्टेशन काउंटर से एक भी टिकट की बिक्री नहीं हो सकी. करंट रिजर्वेशन काउंटर के बाहर दोपहर दो बजे से ही नोरूम का बोर्ड लगा दिया गया था. इस कारण दर्जनों यात्री परेशान हुए. आरपीएफ मैदान में लगा योग शिविर जमशेदपुर. टाटानगर ट्रैफिक कॉलोनी स्थित आरपीएफ मैदान में रविवार सुबह 6 से 8 बजे तक योग शिविर लगाया गया, जिसमें स्थानीय लोग, आरपीएफ जवान, पदाधिकारियों ने योगाभ्यास किया. शिविर में झारखंड पतंजलि के सुधा झा ने निरोग रहने व जीवन शैली में बदलाव के लिए टिप्स दिये.टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस में लाइट व पंखा खराब होने यात्रियों ने किया हंगामाजमशेदपुर. टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस (एसटी-4 कोच) में लाइट व पंखा खराब होने की शिकायत को लेकर रविवार को ट्रेन खुलने के दौरान कई यात्रियों ने हंगामा किया. शिकायत करने पर लाइन को दुरुस्त किया गया. हालांकि इस कारण ट्रेन थोड़ी देर हुई.
BREAKING NEWS
Advertisement
टाटा स्टेशन : संदग्धि हालत में दो नाबालिग लड़की पकड़ायीं
टाटा स्टेशन : संदिग्ध हालत में दो नाबालिग लड़की पकड़ायीं-भद्रक (ओड़िशा) निवासी हैं दोनों , मारपीट के कारण घर से भागी थीं, आरपीएफ की टीम ने पकड़ा जमशेदपुर. टाटा स्टेशन पर शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे संदिग्ध हालत में दो नाबालिक श्वेता लंका (काल्पनिक नाम) 17 वर्षीय अौर सुधा मल्लिक (काल्पनिक नाम) 16 वर्षीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement