ग्रीनोवेशन के साथ सड़क पर उतरा जुस्को स्कूल
जमशेदपुरः व्यावसायिक गतिविधियों की चरमपंथ से बिगड़ रहे पर्यावरण के बैलेंस का जवाब देने के लिए जुस्को साउथ पार्क स्कूल के विद्यार्थियों ने ग्रीनोवेशन शुरू किया है. 43 वें पृथ्वी दिवस पर 22 अप्रैल से पृथ्वी सप्ताह का आयोजन किया गया. स्कूल के युवा पर्यावरणविदों ने बिष्टुपुर में लोगों को पृथ्वी और प्रकृति के मानव […]
जमशेदपुरः व्यावसायिक गतिविधियों की चरमपंथ से बिगड़ रहे पर्यावरण के बैलेंस का जवाब देने के लिए जुस्को साउथ पार्क स्कूल के विद्यार्थियों ने ग्रीनोवेशन शुरू किया है.
43 वें पृथ्वी दिवस पर 22 अप्रैल से पृथ्वी सप्ताह का आयोजन किया गया. स्कूल के युवा पर्यावरणविदों ने बिष्टुपुर में लोगों को पृथ्वी और प्रकृति के मानव पर ऋण के बारे में बताया. बिजली, पेट्रोल और जल के बचत पर जागरूकता के लिए आयोजित नुक्कड़ नाटक ने लोगों की बड़ी भीड़ का ध्यान आकर्षित किया. मौके पर प्रिंसिपल शोभना डे, वाइस प्रिंसिपल मिलि सिन्हा, संयोजक के जयश्री, टीचर्स में श्वेतांभरी नारायण, रंजीता सिंह, रश्मि अग्रवाल, गुरप्रीत सिंह, मनिंदर सिंह व कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे.
क्या हुई गतिविधियां
परिंदों के लिए बनायेंगे घरत्र स्कूल के हरे ग्रीन मैदान में एक बर्ड वॉचिंग सेंटर बनाया जायेगा. शहर में घट रहे परिंदों की संख्या से व्याकुल स्कूल के विद्यार्थियों ने कुछ स्थानों की पहचान कर वहां पानी और परिंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की है. शहर में जगह-जगह बन रहे ऊंची इमारतों के कारण परिंदों का विस्थापन रोकने की यह कोशिश है.
अपशिष्ट से बनायेंगे उपयोगी वस्तुत्रपर्यावरण के लिए काम करने हेतु गठित हुए स्कूली छात्रों की टीम के सौ फीसदी सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित कर पेपर बैग, पॉट, कार्ड, पेन स्टैंड आदि अपशिष्ट से बनाये जायेंगे. इको फ्रेंडली बनने का संदेश देने के लिए इस गतिविधि को नियमित प्रयोग में लायेंगे.
ग्रीन रैली और म्यूजिकल नुक्कड़ नाटकत्रपर्यावरण के संदेश को संगीत और नाटक जैसे सशक्त माध्यम से फैलाया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










