जमशेदपुर: झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शनिवार शाम शहर पहुंचे. वे रविवार को घाटशिला सर्कस मैदान में आयोजित झाविमो के आदिवासी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. स्थानीय परिसदन में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार स्थापना दिवस पखवाड़ा मना रही है. नियुक्ति पत्र और योजनाओं की घोषणा कर रही है.
ये नियुक्ति पत्र और घोषणा कैसी है यह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामले से पता चलता है. 14 माह पूर्व वे जब उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री थे उस समय दुमका (जहां से वे चुनाव लड़ कर आये हैं) में सिद्धु-कान्हु विश्वविद्यालय के लिए आदिवासियों की 109 एकड़ जमीन ली गयी. इसमें से 15 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया. जमशेदपुर पूर्वी से अभय सिंह व पश्चिम से फिरोज खान को पार्टी प्रत्याशी बनाये जाने के सवाल पर श्री मरांडी ने कहा कि यह निर्णय चुनाव संचालन समिति करेगी. पश्चिम से नये चेहरे को प्रत्याशी बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिरोज खान का चेहरा भी खराब नहीं है. कोडरमा से लोकसभा का चुनाव लड़ने के संबंध में श्री मरांडी ने कहा कि उन्होंने पार्टी फोरम में प्रस्ताव रखा है कि उनके स्थान पर अन्य कार्यकर्ता को चुनाव मैदान में उतारा जाये. उन्हें पूरे राज्य की जिम्मेवारी संभालने दी जाये.
.. और मरांडी के साथ चलने लगे नेता
सरायकेला होते हुए परिसदन पहुंचने के बाद बाबू लाल मरांडी वहीं पार्क के चारों ओर इवनिंग वॉक करने लगे. उनके साथ फिरोज खान, बबुआ सिंह आदि भी चलने लगे. श्री मरांडी ने 40 से ज्यादा चक्कर लगाये. उन्होंने कहा कि वे सुबह-शाम में एक-एक घंटा व्यायाम-वॉक करते हैं, लेकिन यह उनका रूटीन नहीं है. प्रदेश घूमना उनका रूटीन है.