19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेड हाउस विनर, पिंक हाउस रनर (फोटो, केपीएस 1-2 )

रेड हाउस विनर, पिंक हाउस रनर (फोटो, केपीएस 1-2 )फ्लैग : केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइंस में युवा महोत्सव वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबर्मामाइंस स्थित केरला पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को युवा महोत्सव आयोजित हुआ. जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताएं में अपनी प्रतिभा साबित की. महोत्सव में स्कूल के रेड, ब्लू, पिंक व येलो हाउस ने […]

रेड हाउस विनर, पिंक हाउस रनर (फोटो, केपीएस 1-2 )फ्लैग : केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइंस में युवा महोत्सव वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबर्मामाइंस स्थित केरला पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को युवा महोत्सव आयोजित हुआ. जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताएं में अपनी प्रतिभा साबित की. महोत्सव में स्कूल के रेड, ब्लू, पिंक व येलो हाउस ने भाग लिया. जिसमें रेड हाउस विनर और पिंक हाउस रनर रहा. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इससे पूर्व स्कूल के निदेशक शरत चंद्रन ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत की. प्राचार्या शर्मिला मुखर्जी ने स्वागत भाषण दिया. महोत्सव में ग्रुप डांस, सोलो डांस, इंगलिश एलोक्युशन, हिंदी एलोक्युशन, इस्टर्न सोलो सांग, इस्टर्न ग्रुप सांग, हेयर स्टाइल, फेस पेंटिंग व त्वरित प्रश्नोत्तरी, पॉट पेंटिंग, मेहंदी, कोलॉज, रंगोली, फ्लोटिंग फ्लॉवर, फोटोग्राफी, फैशन डिजाइनिंग, कार्टून व कॉमिक प्रतियोगिताएं हुईं. आयोजन में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों की सराहनीय भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें