हरे रंग का रहेगा वरिष्ठ नागरिकों का आई कार्ड फ्लैग केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति 4 दिसंबर से 30 जनवरी तक बनायेगी पहचान पत्रवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न वरिष्ठ नागरिक समिति तथा जेएचआरसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जेएचआरसी समेत दूसरे संगठनों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का पहचान पत्र बनाने की जिम्मेवारी मांगने पर रंजना मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति को पायलट प्रोजेक्ट के तहत 4 दिसंबर से 30 जनवरी तक वरिष्ठ नागरिकों का पहचान पत्र बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है. वरिष्ठ नागरिकों द्वारा दो हजार फार्म छपवाये गये थे, जिसमें से 1,350 फार्म बंट गये हैं अौर 650 फार्म बचे हुए हैं. रंजना मिश्रा ने बताया कि जिन वरिष्ठजनों का पूर्व से पहचान पत्र बना हुआ है वह आगे भी मान्य होगा. रंजना मिश्रा ने संगठनों के पदाधिकारियों को कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो 30 जनवरी के बाद दूसरे संगठनों को जिम्मेवारी देने पर विचार किया जायेगा. पहचान पत्र में वरिष्ठ नागरिकों के नाम-तसवीर के अलावा क्या रोग है, ब्लड ग्रुप, कौन डॉक्टर से इलाजरत हैं, क्या दवा चल रही है आदि की जानकारी भी अंकित होगी, ताकि किसी अकेले स्थान पर तबीयत बिगड़ने से वरिष्ठ नागरिक काे तत्काल चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जा सके. रंजना मिश्रा ने बताया कि उक्त पहचान पत्र हल्के हरे रंग का रहेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
हरे रंग का रहेगा वरष्ठि नागरिकों का आई कार्ड
हरे रंग का रहेगा वरिष्ठ नागरिकों का आई कार्ड फ्लैग केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति 4 दिसंबर से 30 जनवरी तक बनायेगी पहचान पत्रवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न वरिष्ठ नागरिक समिति तथा जेएचआरसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जेएचआरसी समेत दूसरे संगठनों द्वारा वरिष्ठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement