पंचायत चुनाव की खबरें (संपादित)स्वपन मजुमदार ने मतदाताओं से संपर्क साधा (फोटो-डीएस 1)जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र-9 के प्रत्याशी स्वपन मजुमदार ने बुधवार को बागानटोला, परसुडीह, तिलकागढ, सोमायझोपड़ी, रानीडीह, बेढाडीपा आदि क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओं से समर्थन की अपील की. मौके पर कृष्णा कालिंदी, चंदन कालिंदी, जयदेव कालिंदी, बुलेट कालिंदी, रोशन कालिंदी, अशोक कालिंदी, गोरंगो कालिंदी, आशीष कालिंदी, मुरली प्रसाद वर्णवाल आदि भी मौजूद थे.————————————बबीता ने बागबेड़ा में किया जनसंपर्क (फोटो डीएस 2)जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र-8 के उम्मीदवार संजय मिश्रा कि पत्नी बबीता मिश्रा ने पूर्वी बागबेड़ा पंचायत में चुनावी दौरा कर मतदाताओं से वोट की अपील की. बुधवार को प्रत्याशी संजय मिश्रा को टीएमएच से छुट्टी मिलने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा. जनसंपर्क के दौरान विजय सिंह, प्राण राय, रजनी मिश्रा, मायावती टुडू, गणेश दास, अजय सिंह, सोनू मिश्रा, बीएन सिंह, संतोष गुप्ता, मालती देवी, डबलु गुप्ता, मनोज सिंह, माेनू कुमार, बासु आदि भी मौजूद थे.———————————सुदिप्तो डे ने मतदाताओं से मांगा समर्थन (फोटो डीएस 3)जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र-9 के सुदिप्तो डे (राणा) ने विधासागर पल्ली, तिलकागढ, पाड़ाटोला, बागानटोला, किनूडीह, दुखूटोला, प्रमथनगर, रानीडीह, बेढाडीपा आदि क्षेत्र में पदायात्रा कर लोगों से वोट की अपील की. मौके पर राकेश चतुर्वेदी, ऋषि सिंह, विक्की, नरेन नंदी, बाबुन आइच, अभय चौबे, पाेचू, जितेंद्र आदि मौजूद थे.————————————-ललन यादव ने चलाया डोर-टू डोर अभियान (फोटो डीएस 4)जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र-9 के उम्मीदवार ललन यादव ने बुधवार को बागानटोला, प्रमथनगर, गिद्दी झाेपड़ी, सोमायझोपड़ी, हरहरगुट्टू, रानीडीह, टीआरएफ कॉलोनी, बागानटोला, हलुदबनी, झारखंडनगर समेत कई गांवाें का दौराकर जनसमर्थन मांगा. जनसंपर्क में राजेश कुमार, सुनील बागती, मंटू चक्रवर्ती, खेलाराम मार्डी, जितेंद्र यादव, गोपाल स्वर्णकार आदि शामिल थे.—————————–कन्हैया सिंह ने मतदाताओं से की समर्थन की अपील (फोटो 5)जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र 8 के जिला परिषद प्रत्याशी कन्हैया सिंह ने बाबाकुटी, पोस्तुनगर, नया बस्ती एवं बागबेडा कॉलोनी समेत अन्य बस्तियों का दौरा किया. उन्होंने चहुंमुखी विकास का वायदा करते हुए मतदाताओं से समर्थन देने की अपील की. मौके पर कमलेश उपाध्याय, अजय कुमार दूबे, पवन मिश्रा, विजय सिंह, उदय सिंह, झुन्ना कुंवर, रजनीश कुंवर, कमला देवी, दीपू पांडेय, रोशन कुमार, ललित कुमार, आशा, ललिता आदि उपस्थित थे.—————————सुनीता साह ने किया चुनावी दौरा (फोटो-डीएस 6)जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र संख्या-4 की जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी सुनीता साह ने शेषनगर, जनता मार्केट, कृष्णा बस्ती आदि बस्तियों में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि वोट का सदुपयोग करें. उनके साथ कई समर्थक भी मौजूद थे. ———————————जल हांसदा ने की चुनावी सभा (फोटो- डीएस 7) जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र संख्या-10 के जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी काजल हांसदा ने सुंदरनगर, हितकू, गोविंदपुर, पुरीहासा आदि बस्तियों का दौरा कर मतदाताओं से मुलाकात की और समर्थन मांगा. उनके साथ कई समर्थक भी मौजूद थे.——————————जगन्नाथ गोप ने पीपला क्षेत्र का दौरा किया (फोटो डीएस 8) जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र संख्या-4 के जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी जगन्नाथ गोप ने पीपला, बेको, कुदलुंग, झाटी, नरगा, बेलाजुड़ी आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. और मतदाताओं से वोट की अपील की. उनके साथ कई समर्थक भी शामिल थे़
लेटेस्ट वीडियो
पंचायत चुनाव की खबरें (संपादित)
पंचायत चुनाव की खबरें (संपादित)स्वपन मजुमदार ने मतदाताओं से संपर्क साधा (फोटो-डीएस 1)जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र-9 के प्रत्याशी स्वपन मजुमदार ने बुधवार को बागानटोला, परसुडीह, तिलकागढ, सोमायझोपड़ी, रानीडीह, बेढाडीपा आदि क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओं से समर्थन की अपील की. मौके पर कृष्णा कालिंदी, चंदन कालिंदी, जयदेव कालिंदी, बुलेट कालिंदी, रोशन कालिंदी, अशोक कालिंदी, गोरंगो […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
