29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा साहेब के आदर्शों को आत्मसात करें : डॉ राजीव

बाबा साहेब के आदर्शों को आत्मसात करें : डॉ राजीव (फोटो : 9 ग्रेजुएट कॉलेज-1, 2 व 3)फ्लैग : ग्रेजुएट कॉलेज में छात्र संघ का समरसता दिवस समारोह आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित दि ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में छात्र संघ की ओर से बुधवार को डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में […]

बाबा साहेब के आदर्शों को आत्मसात करें : डॉ राजीव (फोटो : 9 ग्रेजुएट कॉलेज-1, 2 व 3)फ्लैग : ग्रेजुएट कॉलेज में छात्र संघ का समरसता दिवस समारोह आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित दि ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में छात्र संघ की ओर से बुधवार को डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में सामाजिक समरसता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल, कॉमर्स विभाग के डॉ बीडी सिन्हा, कॉलेज छात्र संघ की उपाध्यक्ष स्नेहा कुमारी व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अनामिका सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर समारोह की शुरुआत की. इस मौके पर डॉ राजीव कुमार ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर दलितों व पिछड़े वर्ग के मसीहा थे. वह जीवन भर छुआ-छूत के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे. अत: जात-पात व छुआ-छूत की भावना से ऊपर उठें व उनके आदर्शों को आत्मसात करें. डॉ उषा शुक्ल ने बाबा साहेब की जीवनी से प्रेरणा लेते हुए भेदभाव की भावना को दरकिनार कर समाज में समरसता लाने की बात कही. समारोह का संचालन कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष श्वेता कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन विद्यार्थी परिषद की नगर छात्र प्रमुख कोमल गुप्ता ने किया. कार्यक्रम में छात्र संघ सचिव प्रियंका कुमारी, संयुक्त सचिव रुखसार परवीन, उप सचिव रुखसार बानो, हिंदी विभाग के शिक्षक राकेश पांडेय, चंपा मुर्मू, इशिता साहू, प्रियो घोषाल, नेहा कुमारी समेत कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें