मानगो : 75 लाख की ठगी, आरोपी फरार – कंपनी प्रबंधन ने दर्ज करायी प्राथमिकी- अधिकारी पर फरजीवाड़ा का आरोप- आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो स्थित एमके इंजीनियरिंग वर्क्स प्लांट नंबर-1 में करीब 75 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर आजादनगर थाना में प्राथमिकी की गयी है. इसमें कंपनी प्रबंधन की ओर से सादाब खान शिकायतकर्ता और कोलकाता निवासी आरीफ मल्लिक आरोपी है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. दर्ज प्राथमिकी में सादाब ने बताया है कि उनकी कंपनी विभिन्न कंपनियों में माल सप्लाइ करती है. जून 2014 में आरिफ मल्लिक नौकरी मांगने आया. उसे नौकरी पर रख लिया गया. 13 जून 2014 से उसने नौकरी शुरू की. 14 दिसंबर 2014 को आरिफ मल्लिक ने रैना ट्रेडिंग कंपनी से एक करार किया. इसके तहत वेस्टेज व स्क्रैप उठाव का फैसला लिया गया. 55 टन माल रैना ट्रेनिंग कंपनी के लिए दो ट्रकों पर (जेएच 05 के 2300 और जेएच 05एच 0048) उठाव किया गया. आरोपी ने सादाब को कहा कि वह मैटेरियल की सप्लाइ के बदले 52 लाख 40 हजार 322 रुपये लायेगा. इसका पेमेंट रैना ट्रेडिंग कंपनी करेगी. इस राशि का भुगतान उसने कंपनी के प्रोपराइटर सादाब खान को नहीं किया. सादाब खान ने कोटैक महिंद्रा बैंक से पैसे की निकासी के लिए आरोपी को हस्ताक्षरी बना दिया था. उसके बदले उसने बारी-बारी से करीब 20 लाख रुपये की निकासी की और फरार हो गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
मानगो : 75 लाख की ठगी, आरोपी फरार
मानगो : 75 लाख की ठगी, आरोपी फरार – कंपनी प्रबंधन ने दर्ज करायी प्राथमिकी- अधिकारी पर फरजीवाड़ा का आरोप- आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो स्थित एमके इंजीनियरिंग वर्क्स प्लांट नंबर-1 में करीब 75 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर आजादनगर थाना में प्राथमिकी की गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement