डीसी ने जुबिली पार्क में पकड़ी स्टाइलिश जीप- पांच हजार रुपये जुर्माना लेकर छोड़ा गया- किसी अधिकारी के रिश्तेदार की थी जीपवरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने एक बार फिर खुली स्टाइलिश जीप को पकड़ कर ट्रैफिक पुलिस को सौंप दिया. जीप को नाबालिग चला रहा था अौर वह किसी पुलिस या प्रशासनिक पदाधिकारी का रिश्तेदार बताया जा रहा है. बिष्टुपुर ट्रैफिक पुलिस ने पांच हजार रुपये जुर्माना वसूलने के बाद उसे छोड़ दिया. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल लगभग चार बजे अपने आवास से कार्यालय की अोर आ रहे थे. जुबिली पार्क में उन्होंने खुली हुई जीप (जेए03ए- 4655) देखा जिसमें तीर-धनुष, बेलचा- कुदाल अौर एक जानवर के आकार को वेल्डिंग कर लगाया हुआ था तथा गाड़ी में तीन स्टेपनी (एक पीछे अौर दो किनारे में) लगी हुई थी. गाड़ी को नाबालिग चला रहा था. उपायुक्त अपने अंगरक्षक के माध्यम से गाड़ी को जब्त कर जिला मुख्यालय ले आयें अौर साकची ट्रैफिक पुलिस को बुला कर सौंप दिया.ट्रैफिक पुलिस क्रेन से उठा कर जीप को साकची थाना ले गयी. बिष्टुपुर पुलिस द्वारा जुर्माना वसूलने की कार्रवाई पूरी की गयी जिसके बाद गाड़ी को साकची थाना से छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि गाड़ी किसी राज किशोर नामक व्यक्ति की थी अौर लोहरदग्गा जिले से वह सर्किट हाउस एरिया मजिस्ट्रेट कॉलोनी में रिश्तेदार के घर शादी में आया था. शादी के बाद वह जुबिली पार्क घूमने आया था जहां उपायुक्त की नजर पड़ गयी अौर उसे जब्त कर लिया गया. उपायुक्त इससे पूर्व भी गाड़ी का स्वरूप बदलने के आरोप में एक जीप को जब्त कर चुके हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
डीसी ने जुबिली पार्क में पकड़ी स्टाइलिश जीप
डीसी ने जुबिली पार्क में पकड़ी स्टाइलिश जीप- पांच हजार रुपये जुर्माना लेकर छोड़ा गया- किसी अधिकारी के रिश्तेदार की थी जीपवरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने एक बार फिर खुली स्टाइलिश जीप को पकड़ कर ट्रैफिक पुलिस को सौंप दिया. जीप को नाबालिग चला रहा था अौर वह किसी पुलिस या प्रशासनिक पदाधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement