25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो-पारडीह रोड में भारी वाहनों का परिचालन शुरू हो (हैरी-3)

मानगो-पारडीह रोड में भारी वाहनों का परिचालन शुरू हो (हैरी-3)भाजपा मानगो मंडल का प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिलावरीय संवाददाता, जमशेदपुरभाजपा मानगो मंडल का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से मिला अौर मानगो -पारडीह रोड (न्यू पुरुलिया रोड) में भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक हटाने की मांग की. भाजपा के अनुसार उपायुक्त ने […]

मानगो-पारडीह रोड में भारी वाहनों का परिचालन शुरू हो (हैरी-3)भाजपा मानगो मंडल का प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिलावरीय संवाददाता, जमशेदपुरभाजपा मानगो मंडल का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से मिला अौर मानगो -पारडीह रोड (न्यू पुरुलिया रोड) में भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक हटाने की मांग की. भाजपा के अनुसार उपायुक्त ने सोमवार से ही आवागमन शुरू करने का भरोसा दिया है. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कुछ माह पूर्व सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत के बाद न्यू पुरुलिया रोड में पुआल गाड़ी अौर भारी वाहनों के प्रवेश व परिचालन को बंद कर दिया गया. इस कारण दाईगुट्टू, कुंवर बस्ती, ढीपासाई में पशु आहार मिलने में कठिनाई हो रही है. फैक्ट्रियों का उत्पादन प्रभावित हुआ है. प्रतिनिधिमंडल में विकास सिंह, संध्या नंदी, नीरज सिंह, टोनी सिंह, सूरज नारायण, डब्ल्यू सिंह, संजय सिंह, संतोष चौहान, अमरेंद्र पासवान, मनोज गुप्ता, हरि लाल साहु, कुलविंदर पन्नु, काशी प्रजापति समेत अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें