जमशेदपुर : टाटा- आदित्यपुर के बीच मालगाड़ी की चपेट में आने से रविवार को एक महिला कट गयी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. महिला की पहचान सुमित्रा दिग्गी (40 वर्षीय) के रूप में हुई.
वह बागबेड़ा बड़ौदा घाट (प्रधान टोला) की निवासी थी. ड्राइवर ने इसकी सूचना स्टेशन अौर रेलवे कंट्रोल को दी. टाटानगर रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. रेल पुलिस ने शव की स्थिति देखकर आत्महत्या की आशंका जतायी है.