25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी पटेलनगर : फीस नहीं दे पाया, तो स्कूल से निकाला (उमा 11)

डीएवी पटेलनगर : फीस नहीं दे पाया, तो स्कूल से निकाला (उमा 11) – बच्चे की मां ने उपायुक्त से लगायी गुहार – घरों में काम कर बेटे को किसी तरह पढ़ा रही मां- मां ने सीएम से लगायी थी मदद की गुहार – सीएम हाउस से पत्र मिलने के बाद भी स्कूल से निकाला […]

डीएवी पटेलनगर : फीस नहीं दे पाया, तो स्कूल से निकाला (उमा 11) – बच्चे की मां ने उपायुक्त से लगायी गुहार – घरों में काम कर बेटे को किसी तरह पढ़ा रही मां- मां ने सीएम से लगायी थी मदद की गुहार – सीएम हाउस से पत्र मिलने के बाद भी स्कूल से निकाला संवाददाता, जमशेदपुर आर्थिक परेशानी के कारण फीस नहीं दे पाने पर डीएवी पटेलनगर के आठवीं-बी के छात्र सौरभ घोष को स्कूल से बाहर निकाल दिया गया. सौरभ घोष के पिता नहीं हैं. वह अपनी मां के साथ मानगो में रहता है. मां घरेलू काम करती है. इस सत्र में मार्च से वह स्कूल फीस नहीं दे पा रहा है. शुक्रवार को सौरभ की मां, सौरभ, भाजपा नेता पवन अग्रवाल के नेतृत्व में सीतारामडेरा भाजपा मंडल अध्यक्ष गुंजन यादव, टुनटुन सिंह, अमर शर्मा अौर नवीन मिश्रा ने उपायुक्त से मुलाकात की. इस मामले में पहल करने की मांग की. उपायुक्त ने कहा कि सौरभ की पढ़ाई का इंतजाम कराया जायेगा. उन्होंने डीसी को बताया कि दुर्गापूजा से पहले उसे फीस जमा करने का नोटिस दिया गया. इसके बाद भी वह फीस जमा नहीं कर सका तो उसे स्कूल से निकाल दिया गया. सौरभ की मां ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर बच्चे की पढ़ाई के लिए रास्ता निकालने की मांग की. इसके बाद सीएम हाउस से स्कूल प्रबंधन को एक पत्र भेजकर मानवतापूर्वक कार्रवाई करने को कहा गया. पत्र मिलने के बाद कुछ दिनों तक सौरभ को कक्षा में आने दिया गया. इसके बाद फिर फीस की मांग की जाने लगी. पैसे नहीं दे पाने पर उसे स्कूल नहीं आने को कहा गया. स्कूल पर गाइडलाइन का पालन नहीं करने का आरोप भाजपा नेताओं ने डीसी से डीएवी पटेलनगर स्कूल प्रबंधन की शिकायत की. उन्हों‍ने कहा कि स्कूल में सीबीएसइ या आइसीएसइ के गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. स्कूल में प्ले ग्राउंड भी नहीं है. स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं अनट्रेंड हैं, उनके पास बीएड की डिग्री नहीं है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही. इस मामले में स्कूल मैनेजिंग कमेटी के प्रमुख हरेराम सिंह से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. मुझे मामले की जानकारी नहीं : प्रिंसिपल डीएवी पटेलनगर स्कूल की प्रिंसिपल जीनत मारिया सुंडी ने कहा कि फीस नहीं देने की वजह से छात्र को स्कूल से निकालने की जानकारी मुझे नहीं है. अगर इस तरह की कोई घटना हुई है, तो वे शनिवार को इसके बारे में पता करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें