29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो : तीन फ्लैटों में 50 लाख की डकैती

जमशेदपुर : मानगो की परमेश्वर कॉलोनी स्थित चंद्रमोहन महतो कॉम्प्लेक्स में मंगलवार की रात हथियारबंद डकैतों ने तीन फ्लैटों से करीब 50 लाख की डकैती की. डकैतों ने हथियार की नोंक पर गार्ड को बंधक बना लिया और दो घंटे तक कॉम्प्लेक्स में तांडव मचाया. डकैतों‍ ने सुरेश रेड्डी के सेकेंड फ्लोर स्थित घर संख्या […]

जमशेदपुर : मानगो की परमेश्वर कॉलोनी स्थित चंद्रमोहन महतो कॉम्प्लेक्स में मंगलवार की रात हथियारबंद डकैतों ने तीन फ्लैटों से करीब 50 लाख की डकैती की. डकैतों ने हथियार की नोंक पर गार्ड को बंधक बना लिया और दो घंटे तक कॉम्प्लेक्स में तांडव मचाया. डकैतों‍ ने सुरेश रेड्डी के सेकेंड फ्लोर स्थित घर संख्या 123, एयरटेल के इंजीनियर युवराज सिंह के घर नंबर 122 और ग्राउंड फ्लोर पर राधेश्याम नंदी के घर संख्या 101 में लोगों को बंधक बनाकर डकैती की. डकैत सिर्फ कैश और गहने ले गये.
रात के अंधेरे किसी ने नहीं देखा कि डकैत किधर से आये और किस ओर चले गये. सूचना पाकर एसएसपी समेत जिला पुलिस के कई अधिकारी पहुंचे और जांच की. पुलिस की फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने भी जांच की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. वहीं बुधवार की सुबह मंत्री सरयू राय भी कॉम्प्लेक्स में पहुंचे और पीड़ितों के परिवार से मिलकर मामले का जल्द खुलासा का आश्वासन दिया.
गार्ड को बंधक बनाकर ली पूरी जानकारी : परमेश्वर कॉलोनी में मंगलवार की रात सभी सो रहे थे. 55 वर्षीय गार्ड अकेले ड्यूटी पर था. गार्ड ने बताया कि वह ड्यूटी पर था, लेकिन हल्की झपकी आ रही थी. इसी बीच अचानक हथियार से लैस 10 नकाबपोश लोग पहुंच गये. उन्होंने पिस्तौल सटाकर मुझे बांध दिया. इसके बाद यह जानकारी ली कि किस-किस घर में कम संख्या में लोग रहते हैं. इसके बाद सभी सबसे पहले सेकेंड फ्लोर पर मकान नंबर 123 में गये.
सेकेंड फ्लोर : कमरा नंबर 123
25 हजार नकद और अंगूठी ले चलते बने
डकैत सेकेंड फ्लोर स्थित घर संख्या 123 में गये. यहां हैदराबाद निवासी सुरेश रेड्डी अकेले रहते हैं. वह यहां सुधाकर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में काम करते हैं. कंपनी से उन्हें फ्लैट मिला है.
डकैत कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और उनकी पिटाई करते हुए हाथ-पैर बांध दिया. पिस्तौल की नोक पर सबसे पहले हाथ से सोने की अंगूठी उतरवायी. इसके बाद उनके पास रखे 25 हजार रुपये कैश लेकर चलते बने.
सेकेंड फ्लोर : कमरा नंबर 122
तीन लाख नकद व 20 लाख के गहने उड़ाये
इसके बाद डकैतों ने सेकेंड फ्लोर के फ्लैट संख्या 122 में घुसे. यहां एयरटेल के इंजीनियर युवराज सिंह अपनी नवब्याहता पत्नी मिसु सिंह के साथ थे. डकैतों ने सबसे पहले बाहर का ग्रिल तोड़ दिया. इसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और दंपती की कनपट्टी पर पिस्तौल सटा दी. पति-पत्नी के हाथ-पैर बांध दिये. हत्या की धमकी देते हुए डकैतों ने अलमारी की चाबी मांगी. डरे-सहमें पति-पत्नी ने अलमारी की चाबी दे दी. इसके बाद डकैत अलमारी में रखे करीब तीन लाख रुपये नकद और करीब 20 लाख रुपये के गहने लेकर चले गये. मायके व ससुराल पक्ष से मिले गहने अलमारी में ही रखे थे. डकैत यहां करीब आधा घंटा तक रहे.
रांची से मंत्री सरयू राय पहुंचे, गिरफ्तारी की मांग की
विधायक और मंत्री सरयू राय को रांची में घटना की जानकारी मिली. सरयू राय को दिल्ली जाना था, लेकिन वह सीधे घटनास्थल पर पहुंचे. भुक्तभोगी परिवार से मिले और सरकार की ओर से पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया. सरयू राय ने मौके पर एसएसपी से बात की और तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मानगो क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिये.
एसएसपी, डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने की जांच
घटना की जानकारी मिलने के बाद सुबह 10 बजे एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, डीएसपी केएन मिश्रा, डीएसपी अमित सिंह समेत अन्य पहुंचे. घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. इसके बाद पुलिस ने खोजी कुत्तों की मदद ली, लेकिन सफलता नहीं मिली. फॉरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट लेकर मामले की जांच शुरू की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें