घाटशिला की पोलिंग पार्टी आज होगी रवाना (फोटो दुबेजी)को- अॉपरेटिव कॉलेज में तैयारी पूरीकर्मचारियों का रैंड माइजेशन किया गयाशुक्रवार को बोड़ाम व पटमदा जायेगी पोलिंग पार्टी मतदान पांच दिसंबर कोआज थम जायेगा चुनाव प्रचारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरतृतीय चरण में बोड़ाम, पटमदा अौर घाटशिला में 5 दिसंबर को पंचायत चुनाव होना है. इस इलाके में गुरुवार को चुनाव प्रचार थम जायेगा. इसके लिए घाटशिला की पोलिंग पार्टी गुरुवार को रवाना होगी. वहीं बोड़ाम अौर पटमदा की पोलिंग पार्टी शुक्रवार को रवाना होगी. इसे रवाना करने के लिए को- अॉपरेटिव कॉलेज में तैयारी पूरी कर ली गयी है. तीनों प्रखंड में 568 (बोड़ाम में 139, पटमदा में 167 अौर घाटशिला में 262) मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसके लिए बुधवार को प्रेक्षक की उपस्थिति में बोड़ाम के लिए 10 प्रतिशत रिजर्व समेत 153, पटमदा में 184 अौर घाटशिला में 288 पोलिंग पार्टी का रैंडमाइजेशन कर किस बूथ में किसकी डयूटी पड़ेगी, यह तय कर दिया गया. —————151 गाड़ियां लगेगी चुनाव में (फोटो है)बोड़ाम, पटमदा अौर घाटशिला में चुनाव कार्य में 151 गाड़ियां लगेंगी. गाड़ियों को को-अॉपरेटिव कॉलेज में खड़ा कर दिया गया है. तीन प्रखंड में 49 सेक्टर बनाये गये हैं. 49 सेक्टर अॉफिसरों समेत 58 बोलेरो, सूमो, इनोवा जैसी छोटी गाड़ियां तथा मतदानकर्मियों को ले जाने के लिए 93 बस अौर मिनी बसें कॉलेज परिसर में खड़ी की गयी हैं. बुधवार को 21 बसों को कर्मचारियों को लाने के लिए प्रखंड मुख्यालय भेजा गया. —————-तीन सुपर जोन अौर छह जोन में बांटा गया तीनों प्रखंड कोजमशेदपुर. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बोड़ाम, पटमदा अौर घाटशिला को तीन सुपर जोन अौर छह जोन में बांटा है. एसअोआर बिंदेश्वरी तातमा को कमलपुर पटमदा थाना क्षेत्र का सुपर जोनल दंडाधिकारी तथा डीएसपी अमित कुमार सिंह को सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी, पटमदा की अंचलाधिकारी निवेदिता नियति को कमलपुर थाना का जोनल दंडाधिकारी थाना प्रभारी केएन अोझा को जोनल पुलिस पदाधिकारी, बीडीअो सचिदानंद महतो को पटमदा का जोनल दंडाधिकारी, थाना प्रभारी महेंद्र कुमार करमाली को जोनल पुलिस पदाधिकारी, एडीएम बाल किशुन मुंडा को गालूडीह-घाटशिला का सुपर जोनल दंडाधिकारी, डीएसपी घाटशिला संजीव कुमार बेसरा को सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी, धालभूमगढ़ की बीडीअो पूनम कुजूर को गालूडीह का जोनल दंडाधिकारी तथा गालूडीह के थाना प्रभारी कुलदीप राम को गालूडीह का जोनल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है. घाटशिला के सीअो सत्यवीर रजक को घाटशिला का जोनल दंडाधिकारी तथा घाटशिला थाना प्रभारी वीर सिंह मुंडा को जोनल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है. डीसीएलआर मनोज कुमार रंजन को बोड़ाम का सुपर जोनल दंडाधिकारी तथा एएसपी अभियान शैलेंद्र वर्णवाल को सुपर जोनल अॉफिसर, बोड़ाम के बीडीअो सुनील कुमार प्रजापति को जोनल दंडाधिकारी अौर थाना प्रभारी वीरेंद्र टोप्पो को जोनल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है. थाना क्षेत्र के साथ-साथ मतदान केंद्र क्षेत्र भी जोनल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को बांटा गया है.—————23 प्रत्याशियों ने दिया खर्च का ब्योराव्यय अनुश्रवण कोषांग ने बुधवार को बोड़ाम, पटमदा अौर घाटशिला के जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवारों के खर्च की जांच की. कुल 23 लोगों ने खर्च का ब्योरा जमा किया. घाटशिला के 8 प्रत्याशी में से 6, पटमदा के 9 में 6 अौर बोड़ाम के 22 प्रत्याशी में से 11 ने खर्च का ब्योरा एकाउंटिंग टीम के समक्ष दिया. 23 प्रत्याशियों ने खर्च किये 6.31 लाख खर्च का ब्योरा देने वाले तीनों प्रखंड के 23 प्रत्याशियों ने अभी तक 6, 31, 260 रुपये खर्च किया है. जिला परिषद के एक प्रत्याशी को अधिकतम डेढ़ लाख रुपये खर्च करना है.सबसे ज्यादा व सबसे कम खर्च करने वाले प्रत्याशीघाटशिला घाटशिला 17 श्रुति देवगम -33,320घाटशिला 17 शुरुबाली हांसदा- 30, 811घाटशिला 15 तुलसी बाला मुर्मू- 27, 780घाटशिला 17 सुमन बेसरा -10,730घाटशिला 17 पार्वती मुर्मू- 10,990पटमदा 2 पूरबी रानी दत्ता- 39, 905पटमदा 2 कल्पना महतो-6670पटमदा 3 गायत्री सिंह-27,705पटमदा 2 भूमिका महतो- 67,712बोड़ाम 1 आदित्य कुमार महतो- 13,501बोड़ाम 1 परेश दत्ता – 57, 754बोड़ाम 1 किशन लाल महतो- 55,470बोड़ाम 1 सहदेव महतो- 6270
BREAKING NEWS
Advertisement
घाटशिला की पोलिंग पार्टी आज होगी रवाना (फोटो दुबेजी)
घाटशिला की पोलिंग पार्टी आज होगी रवाना (फोटो दुबेजी)को- अॉपरेटिव कॉलेज में तैयारी पूरीकर्मचारियों का रैंड माइजेशन किया गयाशुक्रवार को बोड़ाम व पटमदा जायेगी पोलिंग पार्टी मतदान पांच दिसंबर कोआज थम जायेगा चुनाव प्रचारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरतृतीय चरण में बोड़ाम, पटमदा अौर घाटशिला में 5 दिसंबर को पंचायत चुनाव होना है. इस इलाके में गुरुवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement