25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में सुखाड़ का मुद्दा वद्यिुत ने संसद में उठाया

झारखंड में सुखाड़ का मुद्दा विद्युत ने संसद में उठायाजमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने झारखंड के सुखाड़ का मुद्दा संसद में उठाया. शून्यकाल में बोलते हुए श्री महतो ने कहा कि राज्य के लगभग सभी जिले सूखे की चपेट में है. लेकिन सरकार ने इसे सुखा प्रभावित घोषित नहीं किया है. झारखंड में […]

झारखंड में सुखाड़ का मुद्दा विद्युत ने संसद में उठायाजमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने झारखंड के सुखाड़ का मुद्दा संसद में उठाया. शून्यकाल में बोलते हुए श्री महतो ने कहा कि राज्य के लगभग सभी जिले सूखे की चपेट में है. लेकिन सरकार ने इसे सुखा प्रभावित घोषित नहीं किया है. झारखंड में जुलाई में अच्छी बारिश हुई थी. जिससे धान की फसल बोने का मार्ग प्रशस्त हुआ था. लगभग 95 % धान की बुआई की गयी थी. मगर अगस्त व सितंबर में सामान्य से केवल 20 -25 फीसदी बारिश हुई. जिसके कारण किसानों की स्थिति बेहद चिन्ताजनक है. उन्होंने कहा कि सुखाड़ से निबटने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाए. गत वर्ष का मुआवजा अब तक कई किसानों को नहीं मिला है. फसल की उत्पादकता 30 प्रतिशत से कम हो चुकी है, जो बेहद चिन्ता का विषय है. सांसद ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र की बड़ी आबादी खेती पर आश्रित है. इसलिए राज्य के साथ-साथ केन्द्र सरकार भी किसानों को राहत दिलाने में सहयोग दे, जिसमें फसल बीमा, बिजली बिल माफ करना और किसानों को हर प्रकार का ऋण माफी करना शामिल है. आगे कहा कि मुआवजे के तौर पर किसानों को ज्यादा से ज्यादा राशि उपलब्ध कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें