13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल मैच में छात्रों का उत्पात, दिखाई दबंगई (ऋषि 2 से 13)

फुटबॉल मैच में छात्रों का उत्पात, दिखाई दबंगई (ऋषि 2 से 13) – बेल्डीह चर्च अौर आंध्रा एसोसिएशन के विद्यार्थियों पर मारपीट, पथराव का आरोप- कारमेल जूनियर कॉलेज में चल रहे इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान हुई घटना- सूचना पाकर पहुंची सोनारी पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को खदेड़ा संवाददाता, जमशेदपुर सोनारी स्थित […]

फुटबॉल मैच में छात्रों का उत्पात, दिखाई दबंगई (ऋषि 2 से 13) – बेल्डीह चर्च अौर आंध्रा एसोसिएशन के विद्यार्थियों पर मारपीट, पथराव का आरोप- कारमेल जूनियर कॉलेज में चल रहे इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान हुई घटना- सूचना पाकर पहुंची सोनारी पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को खदेड़ा संवाददाता, जमशेदपुर सोनारी स्थित कारमेल जूनियर कॉलेज में सोमवार को इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमी फाइनल मैच के दौरान बेल्डीह चर्च स्कूल अौर आंध्रा एसोसिएशन इंगलिश हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने जमकर उत्पात मचाया. उक्त दोनों स्कूल के विद्यार्थियों ने बाहरी युवकों को बुलाकर कारमेल के विद्यार्थियों से मारपीट, बीच-बचाव करने गये गार्ड व शिक्षकाओं पर टिप्पणी की. उक्त युवकों ने स्कूल पर पथराव भी किया. बाइक से मैदान का चक्कर लगाकर दबंगई दिखायी. सूचना पाकर पहुंची सोनारी पुलिस ने उत्पात मचा रहे विद्यार्थियों को खदेड़ा. करीब आधे घंटे तक कारमेल जूनियर कॉलेज में अफरातफरी का माहौल रहा. क्या है मामला कारमेल जूनियर कॉलेज की अोर से आयोजित इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल सोमवार को खेला गया. पहले सेमीफाइनल में लोयोला स्कूल ने आंध्रा एसोसिएशन की टीम को हराया. दूसरा सेमीफाइनल मैच बेल्डीह चर्च अौर मेजबान कारमेल के बीच चल रहा था. मैच पर बेल्डीह चर्च ने मजबूत पकड़ बना ली थी. मैच खत्म होने के 5 मिनट पहले कारमेल की अोर से गोल करने का प्रयास किया गया. इसके बाद बेल्डीह चर्च स्कूल के विद्यार्थियों ने कारमेल के विद्यार्थियों पर अश्लील टिप्पणी की. इसका विरोध करने पर मारपीट शुरू हो गयी. हालांकि स्थिति को संभाला गया, लेकिन बेल्डीह चर्च अौर आंध्रा एसोसिएशन के विद्यार्थी कुछ बाहरी लड़कों को बुला लिया. सभी ने झुंड बना कर बाइक से स्कूल का चक्कर लगाया अौर गाली-गलौज किया. उन्हें समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं माने. ———–समर्थकों को भी थी घुसने की इजाजत मैच के दौरान अपनी-अपनी टीम को चियरअप करने के लिए स्कूल के कुछ विद्यार्थी भी ग्राउंड में पहुंचे थे. वे बाहर बैठ कर अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के साथ दूसरों पर कमेंट भी कर रहे थे. ——-घटना दुखद, दोनों स्कूल के प्रिंसिपल को दी जानकारी : सिस्टर लिनी घटना के बाद कारमेल की प्रिंसिपल सिस्टर लिनी एसी ने बताया कि यह घटना दुखद है. पूरे मामले की जानकारी दोनों स्कूल के प्रिंसिपल को दी गयी है. अब दोनों स्कूल को तय करना है कि वे अपने बच्चों पर किस प्रकार की अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हैं. बेल्डीह चर्च स्कूल अौर आंध्रा एसोसिएशन इंगलिश स्कूल के बच्चों ने मारपीट की अौर कई तरह से कमेंट किये. ——-… अौर स्कूलों ने झाड़ा पल्ला सिस्टर ने फोन कर घटना की जानकारी दी. मैं खुद कारमेल स्कूल पहुंचा. यहां बात करने के बाद यह कंफर्म नहीं हो रहा है कि हंगामा अौर मारपीट करने वाले हमारे स्कूल के बच्चे थे. हम जांच करेंगे, इसके बाद बता पायेंगे कि वे हमारे बच्चे थे कि नहीं या दूसरे स्कूल के बच्चों ने हंगामा किया है. -डी जॉन, प्रिंसिपल, बेल्डीह चर्च स्कूल —कारमेल की प्रिंसिपल सिस्टर लिनी ने फोन कर मामले की जानकारी दी. मैंने अपने गेम टीचर से बात की. मुझे जो जानकारी मिली है उसके अनुसार मारपीट अौर हंगामा करने वाले मेरे स्कूल के नहीं बल्कि बेल्डीह चर्च स्कूल के बच्चे हैं. हालांकि आप कह रहे हैं कि मेरे स्कूल के बच्चे भी इसमें शामिल थे, तो मैं पूरे मामले की जांच करूंगा अौर अनुशासनात्मक कार्रवाई करूंगा. -बी उमा शंकर राव, प्रिंसिपल, आंध्रा एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें