मां पार्वती सहित शिव परिवार की करें पूजा-सौभाग्य सुंदरी व्रत आजजमशेदपुर. सौभाग्यवती स्त्रियों का सौभाग्य सुंदरी व्रत शनिवार (28 नवंबर) को है. सौभाग्य की कामना एवं संतान प्राप्ति के उद्देश्य से किये जाने वाले इस व्रत में स्त्रियां पार्वती एवं शिव की पूजा करती हैं. उक्त व्रत पार्वती द्वारा कठोर तप के द्वारा भगवान शिव को पति के रूप में पुनः प्राप्त करने की स्मृति में किया जाता है. इस व्रत के लिए व्रती को प्रातः स्नानादि से निवृत्त होकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए इसके बाद माता पार्वती एवं भगवान शिव की प्रतिमा अथवा चित्र को लाल रंग के कपड़े में लपेट कर लकड़ी की चौकी पर रखा जाता है. फिर एक दीया भगवान के सम्मुख प्रज्ज्वलित किया जाता है. सर्वप्रथम भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है जिसके बाद नौ ग्रहों की पूजा होती है. इसके बाद समस्त शिव परिवार का पूजन होता है. देवी पार्वती को सभी सौभाग्य की वस्तुएं अर्पित की जाती हैं. देवी की प्रतिमा को जल, दूध, दही से स्नान करा, वस्त्र आदि पहनाकर रोली, चंदन, सिन्दूर, मेंहंदी लगाते हैं. श्रृंगार की सोलह वस्तुओं से माता को सजाया जाता है. फिर मेवे, सुपारी, लौंग, मेहंदी, चूड़ियां चढ़ाते हैं. पूजा संपन्न होने के उपरांत ब्राह्माण को दान व दक्षिणा दी जाती है. इस व्रत को करने से व्रती को अखंड सौभाग्य एवं संतान सुख की प्राप्ति होती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मां पार्वती सहित शिव परिवार की करें पूजा
मां पार्वती सहित शिव परिवार की करें पूजा-सौभाग्य सुंदरी व्रत आजजमशेदपुर. सौभाग्यवती स्त्रियों का सौभाग्य सुंदरी व्रत शनिवार (28 नवंबर) को है. सौभाग्य की कामना एवं संतान प्राप्ति के उद्देश्य से किये जाने वाले इस व्रत में स्त्रियां पार्वती एवं शिव की पूजा करती हैं. उक्त व्रत पार्वती द्वारा कठोर तप के द्वारा भगवान शिव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement