सैनिकों ने सुनाये प्यार धुन फ्लैग : लोयोला अॉडिटोरियम में गिनीज बुक अॉफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले बैंड ने किया परफॉर्म फोटो तिवारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरवे सेना के जवान थे. हाथों में बंदूक की जगह पर वाद्य यंत्र था. उंगलियां ट्रिगर दबाने की बजाये गिटार के तार से तराने छेड़ रही थीं. अौर सामने कोई दुश्मन नहीं था, बल्कि सारे लोग अपने थे. वे हर परफॉर्मेंस के बाद दिल खोल कर तालियां बजा रहे थे. दरअसल, लोयोला स्कूल के फेजी अॉडिटोरियम में आर्मी के सिम्फोनी बैंड के यमी ग्रुप ने अपना प्रदर्शन किया. आर्मी के इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग के जवानों ने संगीत का तराना छेड़ा. ग्रुप लीडर सूबेदार संजय कुमार राय थे. ग्रुप में कुल 23 सदस्यों ने हिस्सा लिया. गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु… के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद ग्रुप ने फ्यूजन, आशिकी 2 के गाने के साथ ही तेरी गलियां…समेत कई मेलोडी गाने गाये. कार्यक्रम में आर्मी के जवानों के साथ ही लोयोला स्कूल के बच्चे अौर समाज के अलग-अलग वर्ग से जुड़े प्रतिनिधि शामिल हुए. ——–मुंबई हमले के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुंबई हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. सबों ने एक मिनट का मौन रखा. इस मौके पर कहा गया कि देश की तरफ उठने वाली हर नजर के खिलाफ आर्मी के जवान डटे हुए रहेंगे अौर देश की रक्षा के लिए अपनी जान भी कुर्बान करने से नहीं चूकेंगे. ——कर्नल सौरव शर्मा ने किया सम्मानित कार्यक्रम में कर्नल सौरव शर्मा ने सिम्फोनी बैंड के कलाकारों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने बैंड से जुड़े सभी जवानों की सराहना की अौर कहा कि जिस तरह से जवानों ने प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ है. ——-गिनीज बुक अॉफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बनाया है स्थान कार्यक्रम में सूबेदार संजय कुमार राय ने सिम्फोनी बैंड की खूबियों के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि इस बैंड की स्थापना वर्ष 1948 में हुई थी. यह देश का वह बैंड है, जिसका नाम गिनीज बुक अॉफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. सबसे ज्यादा डिस्पले के मामले में बैंड ने रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने बताया कि बैंड ने एशियाइ अौर अोलंपिक गेम में भी परफॉर्म किया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सैनिकों ने सुनाये प्यार धुन
सैनिकों ने सुनाये प्यार धुन फ्लैग : लोयोला अॉडिटोरियम में गिनीज बुक अॉफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले बैंड ने किया परफॉर्म फोटो तिवारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरवे सेना के जवान थे. हाथों में बंदूक की जगह पर वाद्य यंत्र था. उंगलियां ट्रिगर दबाने की बजाये गिटार के तार से तराने छेड़ रही थीं. अौर सामने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement