ऐसे भारत का भविष्य उज्ज्वल (दुबे 22 से 26)- एनएमएल के 66वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, बोले डॉ टी मुखर्जीफ्लैग- चायवाले का प्रधानमंत्री बनना व अंबानी, किरण साव जैसे लोगों का आगे आना देश की महानता – मानव जीवन संघर्षशील, जरूरत के अनुसार होता है अविष्कारवरीय संवाददाता, जमशेदपुर भारत ही ऐसा देश है, जहां अंबानी व किरण साव जैसे लोग आगे आ सकते हैं और चाय बेचने वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है. ऐसे देश का भविष्य निश्चित तौर पर उज्ज्वल है. उक्त बातें टाटा स्टील के पूर्व डिप्टी एमडी डॉ टी मुखर्जी ने कही. डॉ मुखर्जी गुरुवार को एनएमएल के 66वें स्थापना दिवस समारोह के दूसरे बीआर निझावन लेक्चर को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. डॉ टी मुखर्जी ने कहा कि मानव जीवन संघर्षशील होता है. मनुष्य संघर्ष कर अपना रास्ता खुद बना लेता है. हमारी जरुरतों के मुताबिक साइंस का विकास होता रहा है. दवा से लेकर हर फील्ड में जरूरत के आधार पर बदलाव हुए हैं. संस्था की खोज की डीवीडी लांचमौके पर संस्थान के निदेशक डॉ एस श्रीकांत ने कहा कि एनएमएल नयी तकनीक की खोज कर भारत को स्वावलंबी और मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाती रही है. संस्था आगे भी अपनी भूमिका इसी तरह निभाती रहेगी. मौके पर आगंतुकों ने एनएमएल की तकनीक पर एक डीवीडी लांच की. इसमें एनएमएल की सभी अविष्कार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है. वहीं एनएमएल अपने अविष्कार से किस तरह देश को मजबूत बना रहा है, इस पर प्रकाश डाला गया है. कार्यक्रम में चीफ साइंटिस्ट डॉ एस भट्टाचार्जी ने लोगों का अभिवादन किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन एसआर हेम्ब्रम ने दिया. उत्कृष्ट कार्य के लिए कई कर्मचारी सम्मानित1. निझावन अवार्ड (बेस्ट रिसर्च पेपर) : डॉ कृष्ण गागुलोथ, डॉ एस शिवाप्रसाद, डॉ डी चक्रवर्ती व डॉ एस तरफदार2. अलटेकर अवार्ड (बेस्ट तकनीकी विकास) : डॉ डी मिश्रा, डॉ केके साहू, डॉ ए अग्रवाल, डॉ राकेश कुमार, डॉ एके उपाध्याय व डॉ निमाइ हलधर3. पीआर राव बेस्ट कर्मचारी अवार्ड : सनातन नईया व श्रीनिवास राव (तकनीकी संकाय) और सुधीर कुमार व पीडी लकड़ा (गैर तकनीकी संकाय)कर्मचारियों के बच्चे सम्मानित- आइसीएसइ व सीबीएसइ की दसवीं व बारहवीं में 85 फीसदी व अधिक अंक लाने वाले : दिव्या गुप्ता, दीपांशु गुप्ता, आयुष अरनव, जसजीत सिंह, जयेश कुमार साहू, वैष्णवी सिंह, आदर्श आर्य, नेरा उरांव, श्वेता कुमारी, अनामिका रंजन. – दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं के किसी विषय में सौ अंक लाने वाले : आयुष अरनव, दिव्या गुप्ता, दीपांशु गुप्ता व आदर्श आर्य- राष्ट्रीय संस्थानों में दाखिला पाने वाले : आइआइटी खड़गपुर की स्निग्धा पाठक, सौरभ हांसदा, एनआइटी पटना अइसा मंडल व बीआइटी पटना के आदर्श आर्य
BREAKING NEWS
Advertisement
ऐसे भारत का भवष्यि उज्ज्वल (दुबे 22 से 26)
ऐसे भारत का भविष्य उज्ज्वल (दुबे 22 से 26)- एनएमएल के 66वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, बोले डॉ टी मुखर्जीफ्लैग- चायवाले का प्रधानमंत्री बनना व अंबानी, किरण साव जैसे लोगों का आगे आना देश की महानता – मानव जीवन संघर्षशील, जरूरत के अनुसार होता है अविष्कारवरीय संवाददाता, जमशेदपुर भारत ही ऐसा देश है, जहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement