पंसस : जमशेदपुर से नौ, पोटका से एक नामांकन वापस -आज मिलेगा प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न -जमशेदपुर में 328, पोटका में 141 प्रत्याशी चुनाव मैदान में संवाददाता, जमशेदपुर चौथे चरण के पंचायत चुनाव में पंचायत समिति सदस्य के लिए जमशेदपुर और पोटका से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया. जमशेदपुर सीट पर अब 328 और पोटका सीट पर 141 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं. शुक्रवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किये जायेंगे. नामांकन वापसी के अंतिम दिन गुरुवार को जमशेदपुर सीट से आठ नामांकन वापस लिये गये. मंगलवार को तुलसी हेंब्रम ने पोटका प्रखंड के क्षेत्र संख्या पांच के हाड़तोपा पंचायत समिति सीट से नामांकन वापस लिया था. जबकि जमशेदपुर से एक प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया था. जमशेदपुर (गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड ) नामांकन वापस लेने वाले प्रत्याशी एक नजर में – आराधना सिंह – मध्य बागबेड़ा 04 – कौशल कुमार महतो- उत्तर बागबेड़ा 03 – दिपली शर्मा- उत्तर बागबेड़ा 03 – जयंत चौहान – उत्तर बागबेड़ा 03 – दीपक पाल – पश्चिम घोड़ाबांधा 58 – विंदु देवी – पश्चिम घोड़ाबांधा 58 – विष्णु बारिक – पश्चिम घोड़ाबांधा 58 – मदन महतो – हुरलुंग 63 पोटका प्रखंड से नामांकन वापस लेने वाले प्रत्याशी एक नजर में – तुलसी हेंब्रम – हाड़तोपा 5 ————————-पोटका से तीन, जमशेदपुर से पांच प्रत्याशी निर्विरोध पंचायत समिति के लिए जमशेदपुर से पांच और पोटका से तीन प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचित करने की घोषणा निर्वाची पदाधिकारी ने की. इन सीटों पर एक-एक नामांकन दाखिल हुआ था. पोटका सीट से निर्विरोध निर्वाचितभाटिन : सुषमा हेंब्रम कालिकापुर : भानुमति टुडू कवाली : सोनोका महतो जमशेदपुर सीट से निर्विरोध निर्वाचित 15 पूर्वी कीतीडीह : सुकुलमनी मुर्मू 35 पश्चिम हलुदबनी : कन्हाई करुआ 43 पश्चिम घाघीडीह : टीकाराम हासंदा 47 पुड़ीहासा : रुकमणि टुडू 59 उत्तर घोड़ाबांधा : अनीता टुडू आज 11 बजे आवंटित होगा चुनाव चिह्न पंचायत समिति सदस्य सीट के प्रत्याशियों को शुक्रवार को चुनाव चिह्न आवंटित होगा. पोटका के प्रत्याशियों को डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय और जमशेदपुर के प्रत्याशियों को एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में सुबह 11 बजे चुनाव चिह्न आवंटित किये जायेंगे. आरओ से लेनी होगा अनुमति चुनाव प्रचार के लिए वाहन, सभा, बैठक के लिए पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) से अनुमति लेनी होगी. जमशेदपुर सीट के प्रत्याशी एसडीओ के अावासीय कार्यालय से वाहन, सभा, बैठक के लिए अनुमति ले सकेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पंसस : जमशेदपुर से नौ, पोटका से एक नामांकन वापस
पंसस : जमशेदपुर से नौ, पोटका से एक नामांकन वापस -आज मिलेगा प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न -जमशेदपुर में 328, पोटका में 141 प्रत्याशी चुनाव मैदान में संवाददाता, जमशेदपुर चौथे चरण के पंचायत चुनाव में पंचायत समिति सदस्य के लिए जमशेदपुर और पोटका से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया. जमशेदपुर सीट पर अब 328 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement