जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में संताली डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘मिरकल ऑफ लुगुबुरु’ का मंगलवार को प्रीमियर हुआ. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी एवं विशिष्ट अतिथि अर्जुन मुंडा ( पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता) उपस्थित थे. श्री मरांडी ने कहा कि संताली फिल्मों का भविष्य स्वर्णिम है.
आदिवासी समाज के लोग फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी बेहतर काम कर रहे हैं. समाज की भूली- बिसरी चीजों को समेटने एवं संजो कर रखने में जिम्मेदारियों का निवर्हन कर रहे हैं. आदिवासी समाज में प्रतिभाओं को उचित मौका, मंच व प्रोत्साहन देने की जरूरत है.
सरकारी स्तर पर भी निर्माता-निर्देशक को सहयोग व प्रोत्साहन मिलना चाहिए. समाज के हर क्षेत्र में डॉक्यूमेंटेशन करना जरूरी है. इस दिशा में यह डॉक्यूमेंटी एक अच्छी पहल है.