रेप के दोषियों को नहीं बख्शेगा कानून फ्लैग- पीड़ित सबर परिवार से मिले एसडीओ, दी सरकारी मदद- बीडीओ को दिया सरकारी योजनाओं का लाभ देने का निर्देश – सबरों के आवास की स्थिति देखी, डीसी को करायेंगे अवगत – 24 जी10- पीड़ित परिवार को साइकिल देते एसडीओप्रतिनिधि, मुसाबनीमुसाबनी के ऊपरबांधा गांव में पीड़ित सबर परिवार से मंगलवार को घाटशिला के एसडीओ भुवनेश प्रताप सिंह मिले. इस दौरान एसडीओ ने मृतक लड़की के पिता कान्हु सबर, मां केशरी सबर व ग्रामीणों से मिलकर घटना की जानकारी ली. एसडीओ ने कहा कि घटना की जांच चल रही है. मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. एसडीओ ने पीड़ित परिवार को कंबल, धोती-साड़ी, लूंगी, साइकिल, पचास किलो चावल और केरोसिन दिया. इस दौरान एसडीओ ने बीडीओ मुजाहिद अंसारी को पीड़िता के परिजनों को आवास योजना का लाभ देने, बैंक खाता खोलने, अंत्योदय राशन कार्ड देने, वोटर कार्ड बनाने, गैस सिलेंडर योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. एसडीओ ने सीआइ मुकुल वर्मा को पीड़ित परिवार को सरकारी भूमि बंदोबस्ती करने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ मुजाहिद अंसारी, एलइओ सावित्री हांसदा, इंस्पेक्टर मान सिंह मुर्मू, थाना प्रभारी रामचंद्र राम, जिप सदस्य सुकलाल हेंब्रम, पंसस अरूप आस, आजजा कल्याण समिति के सचिव उमापद सबर, मिर्जा मांझी आदि उपस्थित थे.सभी सबर परिवार को मिलेगी पेंशन : एसडीओइस दौरान एसडीओ ने कहा कि सरकार आजजा के सभी सबरों को पेंशन की सुविधा देगी. इसके लिए कोई उम्र सीमा नहीं है. प्रत्येक सबर परिवार को जल्द पेंशन दी जायेगी. उन्होंने बीडीओ से सभी सबरों को जॉब कार्ड देकर मनरेगा में काम देने का निर्देश दिया. सबरों के ग्राम प्रधान बुद्धेश्वर सबर, शंकर सबर से मनरेगा में सबरों को काम करने को कहा. एसडीओ ने कुष्ठ पीड़ित कुनू सबर को जल्द वृद्धा पेंशन का लाभ देने का निर्देश दिया. एसडीओ ने इस दौरान सबर कॉलोनी के जर्जर आवासों की स्थिति देखी. उन्होंने खराब चापानल को दुरुस्त करने की बात कही. एसडीओ ने कहा कि डीसी को पूरे मामले की जानकारी दी जायेगी.
लेटेस्ट वीडियो
रेप के दोषियों को नहीं बख्शेगा कानून
रेप के दोषियों को नहीं बख्शेगा कानून फ्लैग- पीड़ित सबर परिवार से मिले एसडीओ, दी सरकारी मदद- बीडीओ को दिया सरकारी योजनाओं का लाभ देने का निर्देश – सबरों के आवास की स्थिति देखी, डीसी को करायेंगे अवगत – 24 जी10- पीड़ित परिवार को साइकिल देते एसडीओप्रतिनिधि, मुसाबनीमुसाबनी के ऊपरबांधा गांव में पीड़ित सबर परिवार […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
