29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद प्रत्याशियों की खर्च जांच 26 से

जिला परिषद प्रत्याशियों की खर्च जांच 26 सेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के खर्च की जांच 26 नवंबर से शुरू होगी. व्यय एवं अनुश्रवण प्रबंधन कोषांग द्वारा नये सेल्स टैक्स भवन में जांच की जायेगी. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन(पंचायत) पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने प्रखंडवार जांच की तिथि तय […]

जिला परिषद प्रत्याशियों की खर्च जांच 26 सेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के खर्च की जांच 26 नवंबर से शुरू होगी. व्यय एवं अनुश्रवण प्रबंधन कोषांग द्वारा नये सेल्स टैक्स भवन में जांच की जायेगी. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन(पंचायत) पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने प्रखंडवार जांच की तिथि तय करते हुए सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक लेखा पंजी की जांच करने का निर्देश दिया है.प्रखंड- प्रथम जांच की तिथि-जांच की अंतिम तिथि व लेखा पंजी जमा करने की तिथि डुमरिया, मुसाबनी, गुड़ाबांधा- 00- 6 जनवरीबहरागोड़ा, चाकुलिया, धालभूमगढ़- 26 नवंबर-8 जनवरीघाटशिला, पटमदा, बोड़ाम- 2 दिसंबर-11 जनवरीपोटका, जमशेदपुर(गोलमुरी सह जुगसलाई)- 7 दिसंबर- 16 जनवरी——————-वार्ड मेंबर, मुखिया अौर पंचायत समिति सदस्य की जांचवार्ड मेंबर, मुखिया अौर पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशियों की जांच जिस प्रखंड के प्रत्याशी हैं उस संबंधित प्रखंड मुख्यालय में होगी. प्रखंड- जांच की प्रथम तिथि- जांच की अंतिम तिथि व लेखा पंजी जमा करने की तिथिबहरागोड़ा, चाकुलिया, धालभूमगढ़- 23 व 24 नवंबर- 8 व 9 जनवरीघाटशिला, पटमदा, बोड़ाम- 30 नवंबर व 1 दिसंबर- 11 व 12 जनवरीपोटका, जमशेदपुर(जुगसलाई सह गोलमुरी)- 4 व 5 दिसंबर- 16 व 18 जनवरी———————-वाहन मालिकों को 25 को गाड़ी जमा करने का नोटिसजिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ने प्रथम चरण के चुनाव कार्य में गाड़ी देने वाले गाड़ी मालिकों को द्वितीय चरण के चुनाव के लिए 25 नवंबर को को-अॉपरेटिव कॉलेज में गाड़ी जमा करने का नोटिस दिया है. 25 नवंबर को गाड़ी नहीं जमा करने वाले मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी तथा परमिट रद्द करने के लिए आरटीअो को लिखा जायेगा. —————-चुनाव डयूटी में नहीं जाने वालों से राशि वसूलने का निर्देशउपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने संबंधित नियंत्री पदाधिकारियों को पत्र लिख कर चुनाव कार्य से अनुपस्थित रहने वाले पीठासीन पदाधिकारी का एक हजार रुपये के दर से दो दिन का तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों से 8 सौ रुपये के दर से दो दिनों के मानदेय की राशि वसूली कर पंचायती राज विभाग को भेजने का निर्देश दिया है. साथ ही अनुपस्थित रहने पर घोर लापरवाही, उदासीनता, अनुशासनहीनता मानते हुए शो कॉज करने का निर्देश दिया है कि क्यों न अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट किया जाये.20 नवंबर को को अॉपरेटिव कॉलेज से प्रथम चरण की चुनाव डयूटी में जाने से 34 कर्मी अनुपस्थित थे जिसमें मुसाबनी में 20, डुमरिया में 10 अौर गुड़ाबांधा में 4 कर्मचारी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें