19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीताडीह : ग्रामीण बैंक के मैनेजर की हृदयाघात से मौत (ऋषि 5, 6)

कीताडीह : ग्रामीण बैंक के मैनेजर की हृदयाघात से मौत (ऋषि 5, 6)- कार्यालय परिसर में ड्यूटी के दौरान पड़ा दिल का दौरा- डेपुटेशन पर चार दिन के लिए आये थे कीताडीह शाखा में- भाई अमेरिका में, आने के बाद हाेगा अंतिम संस्कार- नवादा (बिहार) के रहने वाले थे आरपी सिंहउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड ग्रामीण […]

कीताडीह : ग्रामीण बैंक के मैनेजर की हृदयाघात से मौत (ऋषि 5, 6)- कार्यालय परिसर में ड्यूटी के दौरान पड़ा दिल का दौरा- डेपुटेशन पर चार दिन के लिए आये थे कीताडीह शाखा में- भाई अमेरिका में, आने के बाद हाेगा अंतिम संस्कार- नवादा (बिहार) के रहने वाले थे आरपी सिंहउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड ग्रामीण बैंक की कीताडीह शाखा के कार्यकारी प्रबंधक आरपी सिंह (53) का सोमवार को हार्ट अटैक से निधन हाे गया. वे डिपुटेशन पर चार दिनों के लिए परसुडीह शाखा से कीताडीह शाखा आये थे. उनके शव काे टीएमएच के शीतगृह में रखा गया है. उनके भाई अमेरिका में हैं. उन्हें घटना की जानकारी दी गयी है. उनके आने के बाद संभवत: बुधवार या गुरुवार काे उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. मृतक का बड़ा बेटा खड़गपुर से इंजीनियरिंग कर रहा है, जबकि बेटी हाई स्कूल में है. सूचना मिलने पर ग्रामीण बैंक के पदाधिकारी दीपक बेऊरा, डीएन पांडेय, संजय पांडेय, आरके सिंह, तापस पॉल समेत काफी लोग टीएमएच पहुंचे. जानकारी के अनुसार आरपी सिंह करीब 11.30 बजे बाथरूम गये. वहां से आने के बाद असहज महसूस करने पर बाहर ही कुर्सी पर बैठ गये. थाेड़ी देर बाद उनके मुंह से लार निकलने लगा. बैंक कर्मचारियों ने पास के डॉक्टराें काे बुलाया. डॉक्टर ने उन्हें मृत घाेषित कर दिया. इसके बाद सभी उन्हें लेकर टीएमएच ले गये, यहां चिकित्सकाें ने उन्हें डेड घाेषित कर दिया. भिलाई पहाड़ी शाखा से मिला था प्रोमाेशन नवादा जिला (बिहार) निवासी राजेश प्रसाद सिंह (आरपी सिंह) भिलाई पहाड़ी शाखा में सहायक प्रबंधक के पद पर तैनात थे. वहां से प्रबंधक के पद पर प्रोमाेशन पाकर पिछले दिनाें अस्थायी नियुक्ति के रूप में परसुडीह शाखा में पदस्थापित किये गये थे. मानगाे में वे अपने परिवार के साथ रहते थे. कीताडीह शाखा के प्रबंधक के छुट्टी पर जाने के कारण उन्हें डेपुटेशन पर चार दिनों के लिए कीताडीह शाखा भेजा गया था. अनुकंपा पर नाैकरी काे लेकर हाेगी चर्चा यूनियन पदाधिकारियों के मुताबिक झारखंड ग्रामीण बैंक में अनुकंपा पर नाैकरी पर फैसला नहीं हाे पाया है. मामला लंबित है. 2012 में कुछ फैसला आया था, जिसे लागू नहीं किया जा सका है. मुख्यालय के अधिकारियाें से मिलकर यूनियन की आेर से दबाव बनाया जायेगा. इसे लागू कराकर पीड़ित परिवार काे उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें