23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 को चक्रधरपुर आयेंगे रेल जीएम

27 को चक्रधरपुर आयेंगे रेल जीएमजमशेदपुर. दपू रेलवे के जीएम आशीष कुमार गोयल 27 नवंबर को चक्रधरपुर डिवीजन में विशेष सैलून से आयेंगे. डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि रेल जीएम डांगुवापोसी में रूटीन निरीक्षण करेंगे. इसके बाद डांगुवापोसी- जुरुली सेक्शन के साथ सर्वाधिक ढुलाई की प्वाइंट का निरीक्षण करेंगे. वह शाम को चक्रधरपुर आयेंगे. […]

27 को चक्रधरपुर आयेंगे रेल जीएमजमशेदपुर. दपू रेलवे के जीएम आशीष कुमार गोयल 27 नवंबर को चक्रधरपुर डिवीजन में विशेष सैलून से आयेंगे. डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि रेल जीएम डांगुवापोसी में रूटीन निरीक्षण करेंगे. इसके बाद डांगुवापोसी- जुरुली सेक्शन के साथ सर्वाधिक ढुलाई की प्वाइंट का निरीक्षण करेंगे. वह शाम को चक्रधरपुर आयेंगे. डिवीजनल कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.————-आरपीएफ :112 एएसआइ के लिए लिखित परीक्षाजमशेदपुर. दपू रेलवे आरपीएफ के 112 एएसआइ के खाली पद के लिए रविवार को डिपार्टमेंटल लिखित परीक्षा हुई. इसमें 541 आरपीएफ जवान शामिल हुए. चक्रधरपुर डिवीजन में उक्त परीक्षा के लिए डांगुवापोसी में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए केंद्र में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. ————–टाटानगर : ट्रैफिक जाम के खिलाफ कार्रवाई जमशेदपुर. आरपीएफ टाटा की टीम ने टाटानगर स्टेशन के इनगेट अौर आउट गेट के समीप ट्रैफिक जाम के खिलाफ कार्रवाई की. टेंपो चालकों को सख्त हिदायत दी गयी. यात्रियों से इनगेट अौर आउट गेट के समीप अनुशासन का पालन करने का अनुरोध किया गया. सहायक आयुक्त एसके चौधरी, पोस्ट प्रभारी आरके मिश्रा टीम के साथ घंटों ड्रॉपिंग लाइन व पार्किंग एरिया का निरीक्षण़ किया. टाटानगर : बढ़ाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे जमशेदपुर. सहायक आयुक्त एसके चौधरी अौर टाटानगर एआरएम ने रविवार को टाटानगर स्टेशन के अंदर अौर बाहर की सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से संयुक्त निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत सहायक आयुक्त श्री चौधरी ने टाटा स्टेशन में सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने की जानकारी दी. मालूम हो कि वर्तमान में टाटा मॉडल स्टेशन में सुरक्षा कारणों से कुल 48 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें