टाटा स्टेशन : अब होगी इंटीग्रेटेड सफाई-सीकेपी डीआरएम ने निरीक्षण कियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन में साफ-सफाई का पुराना पैटर्न बदल गया है. अब स्टेशन, प्लेटफॉर्म, ट्रैक के बीच सफाई, ट्रेन व स्टेशन, वेटिंग हॉल समेत अन्य जगहों में चूहा मारने, कचरा फेंकने समेत अन्य को इंट्रीग्रेटेड क्लीन वर्क (सफाई) के तहत लिया गया है. अब एजेंसी यह काम करेगी. यह जानकारी चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने प्रभात खबर से बातचीत में दी. श्री प्रसाद ने रविवार दोपहर को टाटानगर स्टेशन में शुरू हुए इंट्रीग्रेटेड क्लीन वर्क का निरीक्षण किया. वे एजेंसी के द्वारा लाये गये अत्याधुनिक क्लीनिंग मशीन, वैक्यूम मशीन, झाला (झोल साफ करने वाले फ्लोडिंग मशीन) आदि का निरीक्षण कर रहे थे. रिस्पांस कम, 20 दिन में ही सेकेंड इंट्री गेट एक ही काउंटर बंद !जमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन सेकेंड इंट्री गेट चालू होने के महज 20 दिन में ही एक काउंटर बंद कर दिया गया है. वहां के काउंटर के कर्मी को पुन: टाटानगर स्टेशन जनरल टिकट काउंटर में भेज दिया है. सूत्रों के मुताबिक यात्रियों का कम रिस्पांस को देखते हुए वहां (सेकेंड इंट्री गेट) पर दो जनरल काउंटर में से एक काउंटर में अब एक पीआरएस काउंटर (रिजर्वेशन काउंटर) खोलने की योजना पर विचार किया जा रहा है . हालांकि पहले यहां रिजर्वेशन काउंटर खोलना था, लेकिन रेल प्रशासन ने पहले चरण में यहां दो जनरल टिकट का काउंटर खोला था. इधर, डीआरएम ने कहा कि सेकेंड इंट्री पर यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिलते ही काउंटर की संख्या बढ़ेगी.
Advertisement
टाटा स्टेशन : अब होगी इंटीग्रेटेड सफाई
टाटा स्टेशन : अब होगी इंटीग्रेटेड सफाई-सीकेपी डीआरएम ने निरीक्षण कियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन में साफ-सफाई का पुराना पैटर्न बदल गया है. अब स्टेशन, प्लेटफॉर्म, ट्रैक के बीच सफाई, ट्रेन व स्टेशन, वेटिंग हॉल समेत अन्य जगहों में चूहा मारने, कचरा फेंकने समेत अन्य को इंट्रीग्रेटेड क्लीन वर्क (सफाई) के तहत लिया गया है. अब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement