12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबको सन्मति के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना

सबकाे सन्मति के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थनाफ्लैग : बिष्टुपुर से निकली राजा ख्रीस्त की याद में विशाल शाेभायात्राऋषि का फाेटाे मनाया राजा ख्रीस्त का त्योहार————-लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जमशेदपुर मसीही समुदाय की आेर से रविवार को ख्रीस्त राजा महाेत्सव-2015 का आयाेजन किया गया. इसके तहत जमशेदपुर डायसिस की बिष्टुपुर डिनरी के नेतृत्व में विशाल […]

सबकाे सन्मति के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थनाफ्लैग : बिष्टुपुर से निकली राजा ख्रीस्त की याद में विशाल शाेभायात्राऋषि का फाेटाे मनाया राजा ख्रीस्त का त्योहार————-लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जमशेदपुर मसीही समुदाय की आेर से रविवार को ख्रीस्त राजा महाेत्सव-2015 का आयाेजन किया गया. इसके तहत जमशेदपुर डायसिस की बिष्टुपुर डिनरी के नेतृत्व में विशाल शाेभायात्रा निकाली गयी. इसका नेतृत्व गाेलमुरी संत जाेसेफ महागिरजा के पल्ली पुराेहित बिशप स्वामी फेलिक्स टाेप्पाे एसजे ने किया. बिष्टुपुर स्थित लाेयोला मैदान से निकली शाेभायात्रा में शहर के करीब ढाई-तीन हजार से अधिक मसीही समुदाय के लाेगाें ने शिरकत की. हाथाें में बैनर लेकर लाेग राजा ख्रीस्त के आगमन का संदेश दे रहे थे, शाेभायात्रा में शामिल लाेगाें के हाथाें में बाइबल थी, जिसका वे पाठ कर रहे थे. लाेयाेला मैदान में हुआ मिस्सा बलिदान शाेभायात्रा के लाैटने के बाद लाेयोला मैदान में सवा तीन बजे बिशप स्वामी के नेतृत्व में मिस्सा बलिदान हुआ. इस दाैरान विश्व शांति के साथ-साथ सब काे सन्मति की कामना की गयी. प्रभु की अराधना आैर सम्मान में गीत गाये गये. प्रभु यीशु मसीह से बीमारियाें से मुक्ति आैर चंगाई पाने व जीवन में प्रगति मांगी गयी. समाराेह में फादर कामिल हेंब्रम, फादर डेविड एक्का, फादर जॉर्ज फर्नाइंजस प्वाेफिंसयिन, फादर सेविस्ट पुतिन पुरा, परम प्रसाद के बच्चे, धर्मप्रांतीय करिश्माई दल, मानगाे, साेनारी, बिष्टुपुर, कदमा, परसुडीह, टेल्काे, गाेलमुरी पेरिश के अलावा समाज के बड़ी संख्या में लाेगाें ने शिरकत की. पूजन विधि का आखिरी रविवारगाेलमुरी चर्च से जुड़े हुए लाेगाें का इस वर्ष पूजन विधि का आखिरी रविवार था. अगले रविवार से नया कैथाेलिक वर्ष पूजन विधि के साथ आरंभ हाे जायेगा. समाराेह काे संबाेधित करते हुए बिशप स्वामी ने कहा कि प्रभु यीशु ख्रीस्त दुनिया के राजा हैं. पूरी दुनिया उन्हें राजा मान चुकी है. पूरी दुनिया में पवित्र रविवार काे आदर सम्मान आैर विश्वास प्रकट करने के लिए जुलूस निकाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें