19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 से पहले भाजपा को मिल जायेगा नया महानगर अध्यक्ष

15 से पहले भाजपा को मिल जायेगा नया महानगर अध्यक्ष प्रदेश कमेटी खाेज रही है फ्रेशर, पूर्वी विधानसभा से दावेदाराें की संख्या अधिक (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर भाजपा काे 15 दिसंबर से पहले नया महानगर अध्यक्ष मिल जायेगा. भाजपा प्रदेश सूत्राें की मानें ताे इस बार संगठन में किसी फ्रेशर काे ही अध्यक्ष के रूप में […]

15 से पहले भाजपा को मिल जायेगा नया महानगर अध्यक्ष प्रदेश कमेटी खाेज रही है फ्रेशर, पूर्वी विधानसभा से दावेदाराें की संख्या अधिक (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर भाजपा काे 15 दिसंबर से पहले नया महानगर अध्यक्ष मिल जायेगा. भाजपा प्रदेश सूत्राें की मानें ताे इस बार संगठन में किसी फ्रेशर काे ही अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी साैंपे जाने की तैयारी है. प्रदेश कमेटी नहीं चाहती है कि नये अध्यक्ष के लिए चुनाव का सामना करना पड़े. हालांकि इस पर सर्वसम्मति बनाने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में महानगर अध्यक्ष पद के दावेदाराें ने अपने-अपने स्तर पर विभिन्न मंडलाध्यक्षाें से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. संभावित दावेदार एक-दूसरे की दावेदारी काे कमजोर करने के लिए जहां मीडिया की कतरनाें का सहारा ले रहे हैं, वहीं अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए दूसरे कंधाें काे पकड़ने में भी संकाेच नहीं कर रहे हैं. इन सब के बीच सभी दावेदार यह समझ रहे हैं कि जब तक शहर के प्रमुख तीनाें नेताअाें की सर्वमान्य नजर नहीं टिक जाती, तब उनकी दावेदारी सटीक नहीं हाेगी. अगर विभिन्न दावेदारों पर नजर दौड़ायें तो पिछली बार भाजपा महानगर अध्यक्ष के पद से राजकुमार श्रीवास्तव काे हटाकर आनन-फानन में नंदजी प्रसाद की नियुक्ति प्रदेश कमेटी द्वारा कर दी गयी थी. अब वे पूर्ण कार्यकाल के लिए अपनी दावेदारी फिर से प्रस्तुत करने की तैयारी में हैं. उनके खिलाफ लगी लॉबी ने चुनावी प्रक्रिया (राजकुमार श्रीवास्तव) के दाैरान हुई सारी घटनाअाें की जानकारी शीर्ष के नेताआें तक पहुंचा दी है. वैसे पूर्वी आैर पश्चिम विधान सभा में अध्यक्ष पद काे लेकर शुरू से ही कड़ी टक्कर रही है. पूर्व से चल रहे समीकरण काे देखें ताे इस बार फाॅर्मूले में पूर्वी ही दिखायी पड़ रहा है. मुख्यमंत्री का क्षेत्र हाेने के कारण प्रदेश कमेटी का भी थाेड़ा सॉफ्ट कॉर्नर इस तरफ जरूर रहेगा. पूर्वी विधान सभा के संभावित प्रत्याशी का सीधा संपर्क प्रदेश कमेटी के लाेगाें के साथ भी बना हुअा है. प्रमुख दावेदार : नंदजी प्रसाद, चंद्रशेखर मिश्रा, दिनेश कुमार, कुलवंत सिंह बंटी, मुकुल मिश्रा, सतीश सिंह, रतन महताे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें