जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में 18 नवंबर से लेकर 12 दिसंबर तक (पहले से लेकर चौथे चरण के चुनाव होने तक) होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रेल पुलिस ने पदाधिकारी समेत 172 रेल पुलिस को भेज दिया है. इस कारण मंगलवार से टाटा रेल जिला में यात्रियों की सुरक्षा में पुलिस जवान की कमी हो गयी है. टाटा रेल जिला में पहले ही स्वीकृत पद से कम पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति है.
ये काम प्रभावित होंगे
टाटानगर से चलने वाली ट्रेनों, टाटा होकर चलने वाली ट्रेनों की स्कॉट सुरक्षा, वीवीआइपी के मूवमेंट के दौरान सुरक्षा, प्लेटफॉर्म पर यात्री सुरक्षा, बुकिंग, रिजर्वेशन, पार्सल समेत अन्य रेल क्षेत्र में गश्ती समेत आधा दर्जन रूटीन का काम.
चुनाव पूरा होने तक जिले में पदाधिकारी व सुरक्षा बल की कमी को मैनेज कर काम किया जायेगा.ट्रेनों में स्कॉट ड्यूटी प्रभावित होगी, विशेष परिस्थिति में वीवीआइपी को सुरक्षा दी जा सकेगी.
-मृत्युंजय किशोर मितु, रेल एसपी, टाटा रेल जिला.