आज इंटरनेशनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे सायरस मिस्त्री (ऋषि) – एक्सएलआरआइ में मरीन ड्राइव की ओर से बनाया गया है भवन संवाददाता, जमशेदपुर टाटा समूह के चेयरमैन सायरस मिस्त्री मंगलवार को शहर पहुंच रहे हैं. वे शाम 5.45 बजे एक्सएलआरआइ में मरीन ड्राइव की अोर से बनाये गये इंटरनेशनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. सारयस मिस्त्री के आगमन को लेकर संस्थान में सोमवार को तैयारियां जोरों रही. इंटरनेशनल बिल्डिंग की अोर के गेट को साफ-सुथरा करने के साथ आस-पास के इलाके में कृत्रिम घास लगा दिये गये हैं. गौरतलब है कि संस्थान में बिजनेस मैनेजमेंट अौर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट की सीटें बढ़ा दी गयी है. सीटों में इजाफा होने के साथ ही संस्थान में भारत, चीनी अौर अमेरिकी विद्यार्थियों के लिए खास तौर पर ग्लोबल मैनेजमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की गयी है. विदेशी विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके, इसे लेकर एक्सएलआरआइ कैंपस में ही इंटरनेशनल बिल्डिंग का निर्माण किया गया है. इंटरनेशनल बिल्डिंग को होटल की तरह लुक दिया गया है. वहीं इसमें सारी सुविधाएं थ्री स्टार होटल की तरह दी गयी है. उक्त कैंपस को पिछले तीन साल से बनाया जा रहा था. वर्ष 2013 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री पल्लम राजू भी इस कैंपस में पहुंचे थे. कैंपस का आधिकारिक उद्घाटन मंगलवार को किया जायेगा, हालांकि पिछले कुछ दिनों से इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. इंटरनेशनल बिल्डिंग के उद्घाटन के मौके पर मीडिया को पूरे कार्यक्रम से दूर रखा गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
आज इंटरनेशनल बल्डिगिं का उद्घाटन करेंगे सायरस मस्त्रिी (ऋषि)
आज इंटरनेशनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे सायरस मिस्त्री (ऋषि) – एक्सएलआरआइ में मरीन ड्राइव की ओर से बनाया गया है भवन संवाददाता, जमशेदपुर टाटा समूह के चेयरमैन सायरस मिस्त्री मंगलवार को शहर पहुंच रहे हैं. वे शाम 5.45 बजे एक्सएलआरआइ में मरीन ड्राइव की अोर से बनाये गये इंटरनेशनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. सारयस मिस्त्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement