बिजली विभाग दे रहा है किराये पर पाेलपोल पर टांगे जा रहे केबुल, आरटीआइ से हुआ खुलासा, अपील में जायेंगे सत्येंद्र सिंहउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर बिजली विभाग द्वारा बिजली के खंभाें पर केबुल लगाये जाने के लिए किराये पर दिये जा रहे हैं. इसका खुलासा जुगसलाई निवासी पूर्व सैनिक सत्येंद्र सिंह द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी में हुआ है. सत्येंद्र सिंह ने बताया कि शहर के कई क्षेत्राें में उन्हाेंने बिजली के खंभाें के सहारे केबुल के ताराें काे पार हाेते देखा तो इस संबंध में टेलीफाेनिक जानकारी विभाग से मांगी, लेकिन ऐसे किसी मामले की जानकारी होने से इनकार किया. बाद में जब आरटीआइ से जानकारी मांगी ताे विभाग के विद्युत अधीक्षण अभियंता राम व्यास मिश्रा ने बताया कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड आैर मेसर्स रिलायंस जियाे इंफाे कॉम लिमिटेड के बीच पाेल पर तार लगाने का एकरारनामा हुआ है. सत्येंद्र सिंह ने बताया कि करार के एवज में कितने पैसे लिये जा रहे हैं, इसकी जानकारी विभाग ने नहीं दी है, जिसके खिलाफ वे अपील में जायेंगे. उन्हाेंने कहा कि विभाग ने आरटीइ में बताया है कि पाेल पर लगाये जा रहे तार प्लास्टिक काेटेड हैं, जिससे दुर्घटना की संभवना शून्य है. श्री सिंह ने कहा कि वे जिसकी जांच कराये जाने की मांग करेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिजली विभाग दे रहा है किराये पर पोल
बिजली विभाग दे रहा है किराये पर पाेलपोल पर टांगे जा रहे केबुल, आरटीआइ से हुआ खुलासा, अपील में जायेंगे सत्येंद्र सिंहउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर बिजली विभाग द्वारा बिजली के खंभाें पर केबुल लगाये जाने के लिए किराये पर दिये जा रहे हैं. इसका खुलासा जुगसलाई निवासी पूर्व सैनिक सत्येंद्र सिंह द्वारा सूचना के अधिकार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement