जमशेदपुर: नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) की इस्टर्न रीजन काउंसिल (इआरसी) ने प्रस्तावित डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन को शो-कॉज नोटिस किया है. इआरसी ने संस्थान प्रबंधन से 21 दिनों के अंदर नोटिस का जवाब तलब किया है. 30-31 अक्तूबर को भुवनेश्वर में संपन्न 197वीं इआरसी मीटिंग में संस्थान की ओर से दिये गये आवेदन व जमीन संबंधी कागजात आदि पर विमर्श किया गया.
बताया गया है कि आवेदन के साथ अपेक्षित सभी कागजात संलग्न नहीं किये गये हैं. ऐसे में संस्थान की ओर से दिये गये आवेदन रद्द करने के साथ ही आवेदन शुल्क जब्त किया जा सकता है. इआरसी की पिछली बैठकों में इस मसले पर चर्चा हुई थी, जिसमें बताया गया था कि संस्थान के पास निजी या सरकारी लीज भूमि होनी चाहिए. इसके अलावा संबद्धता प्रदान करनेवाले संस्थान की ओर से निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र की भी मांग की गयी थी.
रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन समेत दो के आवेदन रद्द
बैठक में कोल्हान के दो अन्य कॉलेजों के आवेदन पर भी विमर्श किया गया. इसमें गितिलता स्थित रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन व सरायकेला स्थित एक बीएड कॉलेज शामिल है. इन कॉलेजों की ओर से आवेदन शुल्क व अॉनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट जमा करने में विफलता आदि जैसे कारणों को दर्शाते हुए आवेदन रद्द करने पर विचार किया गया है.