बिजली चोरी के खिलाफ कोल्हान में छापा, 85 पर केस, 11.39 लाख जुर्माना वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिजली विभाग ने एंटी पावर थेप्ट डे पर शुक्रवार को कोल्हान भर में 215 जगहों पर अौचक छापेमारी की. इस दौरान बिजली चोरी के अारोप में 85 उपभोक्ता पकड़े गये. इनमें अधिकांश जगहों पर मीटर बाइपास व बंद, हुकिंग के मामले पकड़ाये. कई जगहों से बिजली विभाग ने तार जब्त किया. उन पर 11.39 लाख जुर्माना लगाया गया. सर्वाधिक छापेमारी जमशेदपुर प्रमंडल में हुई. यहां 67 जगहों पर छापे मारे गये. 27 घर अौर 5 दुकानों में बिजली चोरी के मामले पकड़ाये. 32 उपभोक्ताओं के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसी तरह घाटशिला प्रमंडल में 43 जगहों पर छापेमारी की गयी. इनमें बिजली चोरी करते हुए पोटका में पांच, धालभूमगढ़ में चार अौर चाकुलिया में एक मामला पकड़ाया. 10 उपभोक्ताओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. उनपर 77 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. जबकि नोवामुंडी में तीन अौर चाईबासा में एक मामला पकड़ाया. उन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के साथ 17 हजार जुर्माना लगाया गया.कोल्हानभर में छापेमारी एक नजर मेंक्षेत्र छापेमारी मुकदमा जुर्मानाजमशेदपुर 67 32 6.90 लाखआदित्यपुर 32 15 1.16 लाखघाटशिला 43 10 0.77 लाखसरायकेला 34 19 1.92 लाखचाईबासा 20 04 0.17 लाख चक्रधरपुर 19 04 0.24 लाख
लेटेस्ट वीडियो
बिजली चोरी के खिलाफ कोल्हान में छापा, 85 पर केस, 11.39 लाख जुर्माना
बिजली चोरी के खिलाफ कोल्हान में छापा, 85 पर केस, 11.39 लाख जुर्माना वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिजली विभाग ने एंटी पावर थेप्ट डे पर शुक्रवार को कोल्हान भर में 215 जगहों पर अौचक छापेमारी की. इस दौरान बिजली चोरी के अारोप में 85 उपभोक्ता पकड़े गये. इनमें अधिकांश जगहों पर मीटर बाइपास व बंद, हुकिंग के […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
