जमशेदपुर: 10 नंबर बस्ती की समस्याओं को लेकर झारखंड प्रदेश असंगठित मजदूर के कार्यकारी अध्यक्ष भरत सिंह के नेतृत्व में टिनप्लेट कंपनी में मंगलवार को तालाबंदी की गयी.
कंपनी के प्रशासनिक पदाधिकारी लोकेश वर्मा ने कहा कि समस्याओं के समाधान की दिशा में जल्द प्रयास किया जायेगा. भरत सिंह ने कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो प्लांट गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. कंपनी पदाधिकारी को बताया गया पदमा रोड, सुखिया रोड, सिंधु रोड की मरम्मत, टिनप्लेट में अवकाश प्राप्त कर्मचारियों के साथ डॉक्टर द्वारा सौतेला व्यवहार, 1988-1989 में बंद हुए प्लांट के कर्मचारी पुत्रों को नौकरी नहीं दी गयी.
धरना-प्रदर्शन में परशुराम सिंह, किशन खन्ना, राम उदय ठाकुर, गोविंद नामता, शब्बीर अहमद खान, संदीप सिंह, राकेश, विक्की श्रीवास्तव, प्रमोद तिवारी, विजय पांडेय, रामकुमार शर्मा, राज चावला, मनोज चक्रवर्ती, एसपी सिंह, महेश तिवारी, राजेश चंदेल, अशोक सिंह, संजय यादव समेत अन्य शामिल थे.