जमशेदपुर : दीपावली की रात शहर में पांच जगहों पर छोटी-मोटी अगजनी की घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गयी. सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. ज्ञात हो कि दीपावली की रात पटाखों के कारण आगजनी की आशंका को देखते हुए शहर में कई जगहों पर फायर ब्रिगेड कर्मचारी तैनात किये गये थे.
सोनारी की एक झोपड़ी में आग लग गयी. इसकी सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तबतक झोपड़ी का काफी सामान जल चुका था. आग नियंत्रण और सुरक्षा को लेकर शहर के मानगो, स्टेशन गोलचक्कर, मानगो थाना, एमजीएम थाना, सीसीआर व गोलमुरी थाना क्षेत्र में फायर ब्रिगेड टीम मुस्तैद थी. झारखंड फायर ब्रिगेड, जमशेदपुर के स्टेशन ऑफिसर गंगा खालको ने बताया कि शाम करीब 6 बजे से आग की सूचना मिलनी शुरू हुई. जो करीब सुबह चार बजे तक आती रही.
एक ही घटना के कई कॉल
श्री खालको ने बताया कि एक ही घटना की जानकारी कई लोगों ने फोन कर दी. ऐसा होने से थोड़ी सी परेशानी हुई, लेकिन सभी फोन कॉल कर्मचारियों ने रिसीव किया. दीपावली के दिन फोन पर अनिवार्य ड्यूटी लगाया गया था.
दूसरे जिले से भी मिली सूचना
आग लगने की सूचना बुंडू और सरायकेला जिला से भी मिली. दो-तीन कॉल ऐसे थे, जिसका इस जिला से कोई संबंध नहीं था. फोन करने वाले को संबंधित फायर ब्रिगेड कार्यालय का फोन नंबर प्रदान किया गया.
इन जगहों से आयी सूचना
रात 8.15 बजे : परसुडीह रेलवे अस्पताल के पास खड़ी डंपर पर आग लगने की सूचना मिली
रात 8.30 बजे : गोविंदपुर के बालाजी नगर निवासी प्रमोद कुमार के घर में आग लगने की सूचना मिली. गोविंदपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. करीब 25 हजार रुपये का सामान का जल गया.
सुबह पांच बजे : मानगो गौड़ बस्ती के उड़िया स्कूल में आग लगने की सूचना मिली. हल्की आग होने के कारण फौरन काबू पा लिया गया.