23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रघुवर सरकार के सभी वादे फेल: बलमुचु

रघुवर सरकार के सभी वादे फेल: बलमुचु(उमा-20)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनता से जितने भी वादे किये,उसे धरातल पर उतारने में विफल साबित हुए हैं. भाजपा द्वारा दिखाये गये सपने की पोल खुल गयी है, इसका जवाब बिहार की जनता ने दिया है. […]

रघुवर सरकार के सभी वादे फेल: बलमुचु(उमा-20)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनता से जितने भी वादे किये,उसे धरातल पर उतारने में विफल साबित हुए हैं. भाजपा द्वारा दिखाये गये सपने की पोल खुल गयी है, इसका जवाब बिहार की जनता ने दिया है. श्री बलमुचु शुक्रवार को बिष्टुपुर के एक होटल में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 86 बस्तियों को मालिकाना हक देने, झारखंड में एक लाख नौकरी देने, सूबे में 24 घंटे बिजली देने की रघुवर दास ने सपना दिखाया अौर सभी में वे फेल रहे.बिहार में अहंकार पर शालीनता जीतीश्री बलमुचु ने कहा कि बिहार में अहंकार पर शालीनता की जीत हुई है. झारखंड की वर्तमान सरकार में भी अहंकार हावी है. बलमुचु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पद की गरिमा से नीचे जाकर राज्य के चुनाव में 30 से ज्यादा सभाएं की और अपने भाषणों में भी शालीनता लांघी, जबकि नीतीश कुमार ने पूरी शालीनता के साथ अपना अभियान चलाया. झारखंड में भी हो सकता है बड़ा उलट फेर कांग्रेस सांसद ने कहा कि झारखंड में बड़े उलट फेर की राजनीतिक खिचड़ी पक रही है. रघुवर सरकार अौर भाजपा संगठन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कैबिनेट मंत्री सरयू राय अौर सीपी सिंह के हाल के बयान से राज्य में कुछ ऐसा ही संदेश गया है.लोहरदगा में यूपीए का एक प्रत्याशी होगाबलमुचु ने कहा कि आगामी लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव में यूपीए का एक प्रत्याशी होगा. गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काफी कम वोट से चुनाव हारे थे. यूपीए एकजुट होकर चुनाव लड़े तो बेहतर रिजल्ट आ सकता है. इसके लिए उच्चस्तर पर बात की जा रही है. प्रत्याशी कौन होगा यह हाई कमान तय करेंगी.ये थे मौजूद : प्रदेश कांग्रेस सचिव अजय सिंह, विजय यादव, भरत सिंह, पूर्व प्रदेश मीडिया सदस्य अवतार सिंह तारी, पूर्व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संजय यादव, महासचिव चिन्ना राव आदि.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel