10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉक शो:::::::क्रिकेट में बदलाव :::संपादित

टॉक शो:::::::क्रिकेट में बदलाव :::संपादितटीम के बेहतरी के लिए बदलाव जरूरीबीसीसीआई ने एन श्रीनिवासन को आईसीसी के अध्यक्ष पद से हटाकर शशांक मनोहर को जिम्मेवारी सौंपी. रवि शास्त्री को भी हटाया गया व सौरव गांगुली को नयी जिम्मेवारी मिली. वहीं कई अन्य बदलाव भी किये गये. क्रिकेट जगत में हुए इन बदलाव को लेकर लाइफ […]

टॉक शो:::::::क्रिकेट में बदलाव :::संपादितटीम के बेहतरी के लिए बदलाव जरूरीबीसीसीआई ने एन श्रीनिवासन को आईसीसी के अध्यक्ष पद से हटाकर शशांक मनोहर को जिम्मेवारी सौंपी. रवि शास्त्री को भी हटाया गया व सौरव गांगुली को नयी जिम्मेवारी मिली. वहीं कई अन्य बदलाव भी किये गये. क्रिकेट जगत में हुए इन बदलाव को लेकर लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने शहर के युवाओं से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के प्रदर्शन में यदि सुधार आता है, तो निश्चित तौर पर बदलाव सही है. पेश है बातचीत के मुख्य अंश. कोट———–यदि चीजें सही तरीके से नहीं चल रही हैं तो बदलाव जरूरी हो जाता है. टीम इंडिया का प्रदर्शन भी ठीक नहीं चल रहा था. यदि अब खेल बेहतर होता है, तो बदलाव सही है. -विक्रम हांसदा, करनडीह से यह बदलाव सही है. बीसीसीआई अनुबंध में हुए फेरबदल से जिन खिलाड़ियों को उपलब्धि हासिल हुई है, वह और जोश के साथ खेलेंगे, इससे फायदा इंडिया को ही होगा.-रंजय कुमार, परसुडीह से कमेटी में फेरबदल होना सही है. ताकि, परफॉर्मेंस को और भी ज्यादा बेहतर किया जा सके. इससे इंडिया का खेल बेहतर हो सकता है.-अमर जैन, जुगसलाई सेबीसीसीआई में एकाएक इतना बड़ा फेरबदल होने से आने वाले दिनों में क्रिकेट खेल जगत में काफी कुछ बेहतर होने की गुंजाइश है. यह फेरबदल सही है. -हरमीत सिंह, कीताडीह सेबीसीसीआई द्वारा लिया गया फैसला अच्छा है. मेरा यह मानना है कि आने वाले दिनों में टीम इंडिया की परफॉर्मेंस में बेहतर बदलाव देखने को मिलेगा. -सुकांत कुमार, बर्मामाइंस सेइतना बड़ा फेरबदल क्यों हुआ? यह साफ नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि पिछली सीरीज में टीम इंडिया की खराब परफॉर्मेंस के कारण ऐसा निर्णय लिया गया है. -पवन कुमार, केबल टाउन से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें