Advertisement
छठ घाट पर नहीं फूटेंगे पटाखे
एसडीओ ने की बैठक, प्रशासनिक समेत कंपनियों के पदाधिकारी भी हुए शामिल जमशेदपुर : छठ पर्व के दौरान घाट तक वाहन नहीं जायेंगे. वाहनों की पार्किंग निर्धारित पार्किंग स्टैंड में होगी. ताकि छठव्रर्तियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. उक्त निर्णय मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक […]
एसडीओ ने की बैठक, प्रशासनिक समेत कंपनियों के पदाधिकारी भी हुए शामिल
जमशेदपुर : छठ पर्व के दौरान घाट तक वाहन नहीं जायेंगे. वाहनों की पार्किंग निर्धारित पार्किंग स्टैंड में होगी. ताकि छठव्रर्तियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. उक्त निर्णय मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.
दीपावली, छठ पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक बुलायी गयी थी. इसमें प्रशासनिक एवं स्थानीय कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. सुरक्षा दृष्टिकोण से जिला प्रशासन ने घाटों पर आतिशबाजी करने पर रोक लगा दी है.
बैठक में मौजूद थे. ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, जेएनएसी के कर दारोगा अयोध्या सिंह, जमशेदपुर बीडीओ पारुल सिंह, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, लॉफार्ज, टाटा पावर, सहित स्थानीय कंपनियों के प्रतिनिधि, साकची, बिष्टुपुर, टेल्को, बर्मामांइस थानेदार एवं जिले के आला अधिकारी. बड़े घाट पर प्रशासन लगायेगा लाउड स्पीकर. शहर के बड़े छठ घाट पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जिला प्रशासन लाउड स्पीकर लगायेगा. जिला जनसंपर्क विभाग को लाउड स्पीकर लगाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement